home page

Train Journey : सस्ता हुआ रेलवे का सफ़र, किराये में आई भारी गिरावट

Train Fare : बता दें कि रेल यात्रियों के लिए काफी खुशखबरी की बात है भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन (passenger train) के किरायों में बड़ी कटौती की है। उसने टिकटों की कीमत आधी कर दी है। चुनाव से पहले यह कदम उठाया गया है। इस कदम की रोज सफर करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करना है। अभी तक यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने के लिए एक्‍सप्रेस का किराया देना पड़ रहा था रोज लाखों यात्री ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। जब भी भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन के किराए में कटौती की घोषणा करता है तो यात्रियों को राहत मिलती है। अब उत्तर रेलवे ने इस राज्य के ट्रेन किराए में कटौती का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद ट्रेन का किराया आधा हो गया है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...
 
 | 
Train Journey : सस्ता हुआ रेलवे का सफ़र, किराये में आई भारी गिरावट 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : Train Fare भारत में करोड़ों लोग हर दिन रेल यात्रा (Train Journey) करते हैं। दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिए किराये को प्रतिस्‍पर्धा के अनुकूल बनाए रखना भी एक चुनौती है।

इसलिए हमें रेल किराये (Train Ticket Price) में कटौती की खबरें शायद ही सुनने को मिलती हैं लेकिन एक राज्‍य ऐसा भी है जहां रेलवे में किराये में जबरदस्‍त कटौती का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे ने बुधवार को कश्‍मीर घाटी में रेल किराये में 50 फीसदी कटौती की घोषणा की है। इस फैसले से कश्‍मीर घाटी में ट्रेन का इस्‍तेमाल करने वाले यात्रियों को जरूर बड़ी राहत मिली है आइए जानते है नीचे दिए गए आर्टिकल में....

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?


यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए उत्तर रेलवे ने बुधवार को कश्‍मीर घाटी में रेल किराये में कटौती करने का फैसला किया। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के लिए सेकेंड क्लास का साधारण किराया बहाल कर दिया है। यानी कि ट्रेन किराया 40 से 50 फीसदी तक कम हो गया है।

इस राहत से पहले सदुरा स्टेशन (अनंतनाग जिला) (Sadura station (Anantnag district) से श्रीनगर तक किराया 35 रुपये था जो कि अब केवल 15 रुपये हो गया है।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?
 


यह राहत पूरी कश्मीर घाटी में लागू हो गई है। इस राहत के बाद ट्रेन से यात्रा करना बेहद किफायती और सस्ता हो गया है। बता दें कि वर्तमान में रेल सर्विस उत्तर में बारामूला शहर से जम्मू संभाग के रामबन जिले के संगलदान (Sangaldan in Ramban district of Jammu division from Baramulla city in the north.) तक चल रही हैं।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?
 

अप्रैल 2024 के अंत तक कश्मीर घाटी में रेल सेवा का विस्तार होगा। उधमपुर से बारामूला तक रेल लाइन चालू हो जाएगी, जिसके बाद कश्‍मीर घाटी रेल के जरिए पूरे देश से जुड़ जाएगी।

बता दें कि इसी महीने रेलवे ने पूरे देश में कोविड से पहले के किराये को लागू करने की मंजूरी दे दी थी, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली थी। कोरोना काल में ट्रेनों को स्‍पेशल कर दर्जा दे दिया गया था और किराये में भी बढ़ोतरी की गई थी। रेलवे के इस फैसले से देश के करोड़ों रेल यात्रियों को राहत मिली थी।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?