home page

Traffic rules : इस प्रकार हेलमेट पहनकर बाइक चलाया तो कटेगा 2 हजार का चालान, जानिए

Traffic rules 2024 : आप सभी को पता ही होगा ट्रैफिक रुल्स आप लोगो की सुरक्षा के लिए बनाए गए है। आपने अक्सर देखा होगा कि जिस किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा है उसका चलान कटा है। लेकिन क्या आपने ये देखा या सुना है कि अगर आपने हेलमेट पहन भी रखा फिर भी 2 हजार का चलान कट गया। जी हां अगर आपने अच्छी तरह से हेलमेट नहीं पहन रखा है तो भी आपका चालान कटेगा। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल से.

 | 
Traffic rules : इस प्रकार हेलमेट पहनकर बाइक चलाया तो कटेगा 2 हजार का चालान, जानिए

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : बाइक चलाते समय अगर किसी कारण वंश कुछ होता है तो सिर कि सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की सलाह दी(What happens when you wear a helmet) जाती है। हेलमेट (Helmet)  पहनने से दुर्घटना के समय सिर में गंभीर चोट लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है। हालांकि, इसके बावजूद कई लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं।

हेलमेट नहीं लगाकर दोपहिया मोटर वाहन (traffic rules) चलाने पर अब 2,000 रुपये का चालान भरना पड़ता है। वहीं, अब एक ऐसा नियम आ गया है जिससे हेलमेट पहनकर बाइक(riding a bike wearing a helmet) से निकलने पर भी आपका चालान कट सकता है। जी हां, यह नियम बेढंगे तरीके से हेलमेट पहनकर गाड़ी (driving with helmet) चलाने वालों के लिए लाया गया है।

कई लोग हेलमेट तो पहनते हैं लेकिन उसे आड़ा-तिरछा पहन लेते हैं, तो कई ऐसे लोग भी हैं जो हेलमेट का फीता (Helmet strap) ही नहीं लगाते। टूटा-फूटा और बिना शीशे वाला हेलमेट पहनने वालों की संख्या भी कम नहीं है। संशोधित मोटर वाहन अधिनियम (Amended Motor Vehicles Act) में इस लापरवाही को रोकने के लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं। आइये जानते हैं किस तरह के हेलमेट पहनने से जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Supreme Court ने कहा - सरकारी हो या प्राइवेट जिसका इतने साल से है कब्जा, वही है प्रॉपर्टी का मालिक

ऐसे हेलमेट से कट जाएगा चालान :

दोपहिया वाहन चालकों (Two Wheelers safety) की सुरक्षा के लिए हेलमेट काफी जरूरी होता है। इसलिए बाइक या स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। हालांकि, कई लोग केवल खानापूर्ति के लिए हेलमेट पहनते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने बिना बीआईएस (BIS)और आईएसआई मार्क (ISI mark) वाले डुप्लीकेट हेलमेट (duplicate helmet) पर प्रतिबंध लगा दिया है, यानी इन हेलमेट को बेचना और खरीदना कानूनन अपराध है।

अगर आपने ब्रांड वाला हेलमेट ही क्यों न पहना हो, लेकिन उसका स्ट्रैप नहीं लगाया तो चालान हो सकता है। ऐसी स्थिति में माना जाता है कि आपने ठीक तरीके से हेलमेट नहीं पहना है।

इसके अलावा अगर हेलमेट टूटा-फूटा (Defective helmet) है या उसका फेस ग्लास उखड़ा हुआ है तब भी पुलिस चालान कर सकती है। कई लोग गर्मियों में सिर के ऊपर हेलमेट लटकाकर बाइक चलाते हैं, ऐसा करने पर भी 2,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है। वहीं, कान तक आने वाले बेहद छोटे हेलमेट भी अब बैन (helmet ban) हो चुके हैं।

यह है हेलमेट पहनने का सही तरीका :

ध्यान रखें कि हेलमेट हमेशा ब्रांडेड (branded helmet)  ही होना चाहिए। ऐसा हेलमेट खरीदें जिसमें आपको गारंटी या वारंटी मिले। अगर कंपनी आपको हेलमेट पर वारंटी नहीं दे रही है तो उसे न खरीदें। हेलमेट खरीदते समय उसके ISI मार्क को भी चेक करें। बाजार में आपको अच्छी कंपनी का ब्रांडेड हेलमेट केवल 700 रुपये में मिल जाता है।

OPS vs NPS : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी खबर, जाने ताजा अपडेट

हेलमेट ऐसा खरीदें जो आपके सिर में बिलकुल फिट बैठे। अगर हेलमेट ज्यादा ढीला है तो वह दुर्घटना के समय आपके सिर से निकल सकता है। हेलमेट पहनते समय उसका बकल स्ट्रैप (Buckle strap) लगाना न भूलें। स्ट्रैप लगाने से हेलमेट आपके सिर से नहीं निकलता। अगर हेलमेट का ग्लास टूट गया है या गंदा हो गया है तो उसे बदलवा लें। यह काफी सस्ते में बदल जाता है। वहीं, अगर आप टूटा-फूटा हेलमेट (broken helmet) इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा करने से बचें और हमेशा अच्छा हेलमेट ही पहनें।