home page

Toll Price : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ और भी महंगा, अब इतना लगेगा टोल

delhi mumbai expressway : हाल ही में वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स की नई दरें जारी कर दी हैं। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.

 | 
Toll Price : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ और भी महंगा, अब इतना लगेगा टोल

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : जब हम नेशनल हाईवे(National Highway) या एक्सप्रेसवे से होते हुए एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं तो टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है और हर वाहन चालक को टैक्स का भुगतान करना होता है। हाल ही में टोल टैक्से से जुड़ी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सोहना होते हुए मुंबई एक्सप्रेस का सफर(Mumbai Express journey) करने वाले लोगों को 1 अप्रैल से जेबें ढीली करनी होंगी।

गुरुग्राम से गुजरने वाले हाइवे और एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा(Toll plazas of highways and expressways) पर दरों में बढ़ोतरी को लेकर एनएचएआई ने तैयारी कर ली है। NHAI की ओर से सोहना हाइवे की नई टोल दर जारी कर दी गई है जबकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi Mumbai Expressway) की टोल दर मंगलवार की देर रात या बुधवार को जारी होगी।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) प्रबंधक जयवर्धन सिंह के अनुसार टोल दरों में पांच फीस दीपक बढ़ोतरी होगी। गुरुग्राम की सीमा में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खेड़कीदौला, गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर घामडोज और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) पर अलीपुर के बाद हिलालपुर में टोल प्लाजा हैं। हालांकि खेड़कीदौला पर रेट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। सोहना हाइवे पर कार की एकतरफा यात्रा के 115 रुपये लिए जाते हैं। जो अब बढ़कर 125 रुपये हो गए हैं।

जानिए Delhi और New Delhi में क्या अंतर है, बहुत ही कम लोगों को है जानकारी

मुंबई एक्सप्रेसवे पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी :

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) पर मौजूदा टोल दर में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। एनएचएआई के प्रबंधक जयवर्धन सिंह के अनुसार इस एक्सप्रेसवे पर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। इस एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग दूरी के लिए टोल दर औसत अलग-अलग है।

फिलहाल अलीपुर से 228 किमी बड़कापारा तक प्रति किमी 2.19 रुपये औसत से टोल चुकाना पड़ रहा है। जयपुर-दौसा जाने के लिए भंडारराज तक 181 किमी के 2.18 रुपये की औसत से 395 रुपये टोल लग रहा है। अलवर जाने के लिए पिनान तक 2.24 रुपये का टैक्स लिया जा रहा है। अलीपुर से खलीलपुर तक सबसे महंगी औसत से टोल की अदायगी करनी पड़ रही है। अलीपुर से 19.8 किमी आगे खलीलपुर तक 4.73 रुपये की औसत से 90 रुपये टोल लिया जा रहा है ।


मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर जाएंगे तो लगेंगे 125 रुपये अधिक :

अगर गुड़गांव के राजीव चौक होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का सफर करना है तो बड़कापारा तक मुंबई एक्सप्रेसवे के टोल के साथ 125 रुपये ज्यादा देने होंगे। इसके सफर के लिए सोहना हाईवे पर घामडौज टोल प्लाजा (toll plaza) पार करना होगा। इस एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग दूरी के लिए टोल दर औसत अलग-अलग है। 


अलीपुर से 228 किलोमीटर बड़कापारा तक वाहन चालक को प्रति किमी 2.19 रुपये औसत से 500 रुपये लिए जा रहे हैं। जयपुर-दौसा जाने के लिए भंडारराज तक 181 किमी के 2.18 रुपये की औसत से 395 रुपये टोल लग रहा है।

अलवर जाने के लिए 129 किमी पिनान तक 2.24 रुपये की औसत से 290 रुपये टोल लिया जा रहा है। इस एक्सप्रेस पर अलीपुर से खलीलपुर तक सबसे महंगी औसत से टोल की अदायगी करनी होगी। अलीपुर से 19.8 किमी आगे खलीलपुर तक 4.73 रुपये की औसत से 90 रुपये टोल लग रहा है।

जानिए Delhi और New Delhi में क्या अंतर है, बहुत ही कम लोगों को है जानकारी

खेड़कीदौला टोल पर बढ़ोतरी नहीं :

खेड़कीदौला टोल (Kherkidaula Toll) पर दरों में अभी बढ़ोतरी की गई है। यहां पर अब 5 से 10 पर्सेंट ज्यादा टैक्स देना होगा। खेडकीदौला से निकलने के लिए अभी सिंगल जर्नी के 80 रुपये देने होते थे, अब यह बढकर 85-90 रुपये हो जाएगा। खास बात यह है कि यह ऐसा टोल प्लाजा है, जहां पर निमय अलग हैं। यहां पर सिर्फ सिंगल जर्नी का टोल ही लगता है, अगर आप 24 घंटे में वापसी करते हैं तो भी आपको फिर से पूरा टोल ही देना होगा।

घामडोज टोल की नई दरें :

वाहन पुरानी दर रिवाइज्ड दर
कार, जीप-वैन 115 रुपये 125
हल्के वाणिज्यिक वाहन 190 205
बस, ट्रक 400 430
भारी वाहन 435 670
बड़े वाहन 625 820

जानिए Delhi और New Delhi में क्या अंतर है, बहुत ही कम लोगों को है जानकारी

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की टोल दर :

वाहन अलीपुर से खलीलपुर शीतल(अलवर)
कार, जीप, वैन 90 रुपये 240 रुपये
लाइट व्हीकल 145 390
बस, ट्रक 300 815
3 एक्सएल 330 890