home page

Delhi से Gurugram तक का सफर अब मिनटों में होगा पूरा

Delhi To Gurugram : अगर आप भी दिल्ली के कनॉट प्लेस से लेकर गुरूग्राम तक का सफर करते है तो आपके लिए ये खबर काम की है। पहले आप दिल्ली से गुरुग्राम के बीच का सफर पूरा करने में लगभग एक घंटे का समय लगता था। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब दिल्ली से गुरुग्राम के बीच का सफर सिर्फ 7 मिनट में पूरा होगा। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.

 | 
Delhi से Gurugram तक का सफर अब मिनटों में होगा पूरा

HARYANA NEWS HUB : दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर( Traveling between Delhi and Gurugram ) करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज( InterGlobe Enterprises ) देश में ऑल इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी सेवा( electric air taxi service ) की शुरुआत करने की योजना बना रही है।


इसकी शुरुआत 2026 तक करने की योजना तैयार की जा रही है। इस टैक्सी की शुरुआत हो जाने तप दिल्ली से गुरुग्राम का सफर चंद मिनटों में तय हो जाएगा। अभी दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर( Journey from Connaught Place to Gurugram ) तय करने में 60-90 मिनट का समय लगता है।


इंटग्लोब एंटरप्राइजेज कंपनी( Intglobe Enterprises Company ) ने इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफोर्निया की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी( Electric Air Taxi Company ), आर्चर एविएशन के साथ समझौता किया है, इस कंपनी को बोइंग, यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ-साथ स्टेलेंटिस जैसे ब्रांड्स की सपोर्ट मिला हुआ है। बताया जा रहा है कि, इस साझेदारी के तहत भारत में ऑपरेशन के लिए, कंपनी आर्चर से 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग ( eVTOL ) एयरक्रॉफ्ट खरीदेगी।

सीनियर सिटीजन को अब FD से मिला मोटा पैसा, SBI ने की बल्ले बल्ले

7 मिनट में CP से गुरुग्राम :

हवाई टैक्सी के बारे में जानकारी देते हुए IGI ने एक बयान में कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि इंटरग्लोब-आर्चर उड़ान में एक यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा को लगभग सात मिनट में पूरा कर सके, जिसमें आमतौर पर कार द्वारा 60 से 90 मिनट लगते हैं। इस हवाई टैक्सी की शुरुआत के बाद लोगों का दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों को हैवी ट्रैफिक में लगने वाले समय की भी बचत होगी। हालांकि, कंपनी ने इस योजना की शुरुआत 2026 तक करने को कहा है।

Employees News : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सैलरी और छुट्‌टी को लेकर आया बड़ा फैसला, जानिए

कितनी होगी क्षमता?

कंपनी ने इस एयरटैक्सी की क्षमता के बारे में भी बताया है। कंपनी ने बताया कि इस टैक्सी में पायलट के अलावा चार यात्री बैठ सकते हैं। इस एयरटैक्सी को मिडनाइट नाम दिया गया है। यह हवाई टैक्सी सिंगल चार्ज में लगभग 150 किमी चल सकती है, जिसे कम समय में तेजी से बैक-टू-बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है।