home page

Sania Mirza अपने बच्चों को लेकर हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज

Sania Mirza : आपने देखा तो होगा कि आजकल तलाक के मामले ज्यादा सामने आते रहते है। हाल ही में एक मामला पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का समने बाया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ये मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लेकिन हाल ही मे सानिया मिर्जा अपने बच्चों को लेकर भावुक थी, उसने मीडिया पर लिखा ये मैसेज, आइए जानते है खबर में-

 | 
Sania Mirza अपने बच्चों को लेकर हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज

HARYANA NEWS HUB : पाकिस्तानी ऑलराउंडर (pakistani allrounder) शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के तलाक की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। दोनों का निकाह साल 2010 में हुआ था। वहीं, अब सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम (Sania Mirza on Instagram) पर इमोशनल पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सानिया मिर्जा अपने बच्चों संग नजर आ रही है। साथ ही कैप्शन में लिखा है- लाइफलाइन। (lifeline) 


सानिया मिर्जा का इंस्टाग्राम ((Sania Mirza on Instagram) ) पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स सानिया मिर्जा के पोस्ट पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पिछले दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिका का तलाक हुआ। वहीं, पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने एक्ट्रेस सना जावेद (Actress Sana Javed) संग निकाह किया। इस तरह सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी वाइफ(Shoaib Malik's third wife) बनी।  


बताते चलें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik's ) की पहली वाइफ का नाम आयशा सिद्दकी (Ayesha Siddiqui) था, दोनों का निकाह 2002 में हुआ था। इसके बाद शोएब मलिक ने 2010 में सानिया मिर्जा के साथ निकाह किया। अब शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ तीसरी बार निकाह किया है।