home page

Salman Khan House Firing : सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर बिश्नोई गिरोह के संपर्क में थे, गुजरात से हुए दोनों गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Salman Khan House Firing : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार को दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. घटना के बाद पुलिस और  क्राइम ब्रांच अलर्ट हो गई थीं और मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं अब क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग करने वालें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज जिले से गिरफ्तार किया गया है आइए जानते है पूरी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Salman Khan House Firing : सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर बिश्नोई गिरोह के संपर्क में थे, गुजरात से हुए दोनों गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : मुंबई क्राइम ब्रांच (crime branch) ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास पर फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को सोमवार को गुजरात (gujraat) के भुज (bhuj) से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मसिही के विक्की साहेब गुप्ता (Vicky Saheb Gupta of Masihi of West Champaran district of Bihar) 24 और सागर श्रीजोगेंद्र पाल (shrijogenderp paal) 21 के रूप में हुई है.क्राइम ब्रांच ने घटना के 2 दिन बार यानी मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi

अब आरोपियों से पूछताछ जारी है. इन दोनों लोगों ने कैसे प्लान तैयार किया था? कब से वो सलमान के घर पर नजर रख रहे थे? आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से....
 


पश्चिम कच्‍छ के डीआईजी महेंद्र बाग‍ड़ि‍या ने बताया कि दोनों की पहचान बिहार के रहने वाले व‍िक्‍की गुप्‍ता (24 वर्ष) और सागर पाल (21 वर्ष) के रूप में हुई है। सोमवार देर रात दोनों को कच्‍छ के माता नो मढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पश्चिम कच्‍छ और मुंबई पुलिस को यह सफलता मिली।

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi


सागर ने चलाई गोली, फोन पर था विक्‍की :
डीआईजी महेंद्र बाग‍ड़ि‍या ने बताया कि दोनों मुंबई पुलिस के हवाले कर द‍िया गया है, क्‍योंकि शिकायत वहीं दर्ज है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विक्‍की और सागर को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के लिए हायर किया था। जब सागर पाल ने गोलीबारी की तो उस समय विक्‍की गुप्ता गिरोह के सदस्यों के संपर्क में था।

रविवार सुबह करीब 5 बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर दो बाइक सवार युवकों ने चार राउंड फायरिंग की थी और मौके से भाग गए थे।

पुलिस ने कई लोगों से की पूछताछ :
सोमवार को एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने नवी मुंबई के पनवेल में एक महीने के लिए एक घर किराए पर लिया था। वहीं, पर अभिनेता सलमान का फार्महाउस है।

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi

अधिकारी ने कहा क‍ि पुलिस ने गोलीबारी की घटना की जांच करते हुए सोमवार को नवी मुंबई के तीन लोगों से पूछताछ की है। इनमें घर किराए पर देने वाले मालिक, अपराध में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन के पिछले मालिक और बिक्री की सुविधा देने वाले एजेंट शामिल थे। वहीं, मामले में कई अन्य से भी पूछताछ की गई।

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi

बाइक मैरी चर्च के पास छोड़ी :
पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल को अभिनेता के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर मुंबई में माउंट मैरी चर्च के पास छोड़ दिया गया था।

इसके बाद गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाला एक फेसबुक पोस्ट रविवार सुबह करीब 11 बजे सामने आया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि एफबी पोस्ट का आईपी एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पुर्तगाल का पाया गया है। पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है। प्रथम दृष्टया, शूटरों ने कुछ दिन पहले बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास रेकी की थी।

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi

पुलिस को वीपीएन के इस्‍तेमाल का शक :
उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि रविवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया था।