Rajasthan News : फ़ोन टैन्पिग के मामले में फसें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सीएम भजनलाल शर्मा का ये फैसला कर सकता है परेशान, जानिए
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ उनकी ही सरकार में ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने बड़े खुलासे किया है। बीते 24 अप्रैल को लोकेश शर्मा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर आडियो टैप मामले, पेपर लीक और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में अशोक गहलोत को कटघरे में खड़ा कर दिया अब प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुए टेलीफोन टेप प्रकरण की जांच करवाने की तैयारी कर रही है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
सरकार इस बात की जानकारी करवा रही है कि यदि अधिकारिक आदेश दिए गए थे, तो तत्कालीन गृह सचिव, पुलिस और किसी अन्य अधिकारी में से किसने यह आदेश दिए थे। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय में इस तरह की कोई फाइल नहीं मिली, जिसमें पायलट सहित अन्य विधायकों के टेलीफोन टेप करवाने की बात कही गई हो।
Bettiah News : बिहार की राजधानी पटना के बेतिया में भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत; छह घायल
अशोक गहलोत ने खारिज किए आरोप :
उधर, गहलोत ने शुक्रवार को जोधपुर में टेलीफोन टैपिंग के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमारे वक्त किसी विधायक और सांसद का टेलीफोन टेप नहीं करवाया गया था। टेलीफोन टैपिंग कोई मुददा नहीं है, जो कहा गया मैं उसका जवाब नहीं देना चाहता हूं।
Bettiah News : बिहार की राजधानी पटना के बेतिया में भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत; छह घायल
राजस्थान में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो टेलीफोन टेप नहीं होते हैं। जहां तक मैं जानकारी रखता हूं, प्रदेश में किसी भी विधायक व सांसद के टेलीफोन टेप नहीं हुए होंगे। भाजपा भी नहीं नहीं करती होगी, क्योंकि अधिकारी भी तो कानून से चलते हैं। कभी कानून यह नहीं कहता कि उनके टेलीफोन टेप करो।
Bettiah News : बिहार की राजधानी पटना के बेतिया में भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत; छह घायल
पूर्व विशेषाधिकारी ने क्या लगाए आरोप?
गहलोत के पूर्व विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में साल 2020 में टेलीफोन टैपिंग के आरोप लगाए हैं। शर्मा ने कहा कि उस समय मैंने जो ऑडियो क्लिप मीडिया में दी, थी वह गहलोत के निर्देश पर दी थी। शर्मा ने कहा कि 16 जुलाई 2020 को गहलोत ने ही मुझे एक पेन ड्राइव और एक छपा हुआ कागज दिया था, जिनमें तीन आडियो क्लिप थी, जिसमें विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात कही थी।
शर्मा ने ये भी कहा कि उसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पायलट समर्थक विधायक भंवरलाल शर्मा व व्यापारी संजय जैन कीबातचीत का हवाला था। शर्मा ने कहाकि गहलोत ने मुझसे कहा था कि मीडिया से इन्हें जारी करो कि भाजपा कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।
Bettiah News : बिहार की राजधानी पटना के बेतिया में भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत; छह घायल
टेलीफोन टेप की क्या है प्रक्रिया?
गृह विभाग को पुलिस या अन्य जांच एजेंसी के सक्षम अधिकारी द्वारा फाइल भेजकर लिखित में टेलीफोन टेप करने का कारण बताना होता है। जांच एजेंसी की ओर से टेलीफोन टैपिंग सही की है या नहीं इस पर मुख्य सचिव स्तर पर कमेटी समीक्षा करती है। एसओजी, पुलिस की क्राइम ब्रांच, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो व पुलिस की गुप्तचर शाखा सक्षम स्तर से अनुमति के बाद टेलीफोन टेप करवा सकती है।
Bettiah News : बिहार की राजधानी पटना के बेतिया में भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत; छह घायल
गैर कानूनी रूप से टेलीफोन टेप करवाने पर तीन साल की सजा का नियम में प्रावधान है। गैर कानूनी रूप से टेपिंग निजता के अधिकार का उल्लंघन माना जाता है।सूत्रों के अनुसार, सरकार में उच्च स्तर से गृह विभाग से यह जानकारी मांगी गई है कि गहलोत सरकार में किस के निर्देश पर टेलीफोन टेप हुए थे। इसके लिए अधिकारिक तौर पर आदेश जारी किए गए थे या फिर मौखिक निर्देश पर ही टेलीफोन टेप करवाए गए थे।