home page

Railway : रेल यात्रियों के लिए खुसखबरी, भारीभरकम कम्बल से मिलेगा अब छुटकारा, हल्के वजन के कंबल के लिए रेलवे ने निकला टेंडर

Railway : बता दें कि रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे द्वारा रेल में लोगों को देने वाले कंबल गंदे होने की शिकायत मिल रही है वहीं ये कंबल वजन में भी लोगों के लिए परशानी बने हुए है| इसी को देखते हुए फैसला लिया गया है कि जल्द ही ट्रेन में ऐसे कंबल रखे जायंगे जिनका वजन कम होगा और इन कम्बलों से हल्के होने के कारण उन्हें धोया भी आसानी से होगा| आइए जानते है पूरी जानकारी निचे खबर में विस्तार से...

 | 
Railway : रेल यात्रियों के लिए खुसखबरी, भारीभरकम कम्बल से मिलेगा अब छुटकारा, हल्के वजन के कंबल के लिए रेलवे ने निकला टेंडर 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : एसी कोच (Ac Coach) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर। उत्तर मध्य रेलवे से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, उधमपुर एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-देहरादून, प्रयागराज-डॉ.अंबेडकरनगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को वजन में हल्के और मुलायम कपड़े के कंबल दिए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने इस तरह के दस हजार कंबलों के लिए टेंडर निकाला है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को भारी भरकम की जगह वजन में हल्के और मुलायम कपड़े के कंबल मिलने शुरू हो जाएंगे। पूरी खबर जानने के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक...

Delhi : शराब घोटाले में ED ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा; केजरीवाल के व्यवहार से ही लग रहा था शराब घोटाले का दोषी


वर्तमान समय ट्रेनों में जो कंबल दिए जाते हैं, उन्हें माह में एक या दो बार धोया जाता है। इसकी वजह यह है कि ट्रेनों में दिए जाने वाले कंबल भारी होते हैं। हालांकि, राजधानी समेत कुछ प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) में रेलवे ने हल्के वजन के कंबल दिए जाने की व्यवस्था कर दी है। इन्हें सप्ताह में आसानी से तीन या उससे अधिक बार धोया जा सकता है। प्रयागराज मंडल की कुछ ट्रेनों के एसी फर्स्ट कोच में इसी तरह के कंबल यात्रियों को दिए भी जा रहे हैं। अब इसका दायरा एसी इकाेनॉमी, एसी थर्ड एवं एसी टू में भी बढ़ाया जा रहा है।

Delhi : शराब घोटाले में ED ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा; केजरीवाल के व्यवहार से ही लग रहा था शराब घोटाले का दोषी

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंबलों के गंदे होने को लेकर शिकायतें आ रही थीं। इसी को देखते हुए तय किया गया कि जल्द ऐसे कंबल इस्तेमाल में लाए जाएंगे, जिन्हें रोज या सप्ताह (Daily Or eek) में कम से कम तीन दिन धोया जा सके। इसके लिए ट्रेनों में वजन में हल्के और मुलायम कपड़े के कंबल दिए जाएंगे, जिन्हें धोना आसान होगा। अभी कंबलों महीने में एक या दो बार धोया जाता है।

इसका एक बड़ा कारण वर्तमान में ट्रेनों में दिए जाने वाले कंबलों का बहुत भारी होना भी है। फिलहाल, उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक की ओर से दस हजार कंबल के लिए टेंडर निकाला गया है। एनसीआर के सीनियर पीआरओ डॉ.अमित मालवीय (NCR Senior PRO Dr. Amit Malviya) ने बताया कि यह टेंडर 17 मई 24 को खुलेगा। यहां कंबल आने के बाद उसका वितरण प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल को किया जाएगा।

Delhi : शराब घोटाले में ED ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा; केजरीवाल के व्यवहार से ही लग रहा था शराब घोटाले का दोषी

9077 खादी की बेड शीट्स का भी दिया ऑर्डर (Order for 9077 Khadi bed sheets also given)-

रेलवे लगातार खादी को बढ़ावा दे रहा है। एनसीआर (NCR) की ओर से 9077 खादी की बेड शीट्स का भी टेंडर निकाला गया है। यह टेंडर 17 मई 24 को खुलेगा। इसके बाद यात्रियों को खादी की बेड शीट्स भी सफर के दौरान उपलब्ध होगी।