home page

PM Modi Udhampur Visit : उधमपुर में इतने समय तक 'No Fly Zone' का ऐलान, PM मोदी के दौरे को लेकर DM ने किया आदेश जारी

PM Modi Udhampur Visit : उधमपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को होने जा रहे मतदान में भाजपा की पकड़ मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को भट्टल वालियां में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी के आगम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं उधमपुर में जिला प्रशासन ने नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
PM Modi Udhampur Visit : उधमपुर में इतने समय तक 'No Fly Zone' का ऐलान, PM मोदी के दौरे को लेकर DM ने किया आदेश जारी 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उधमपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को होने जा रहे मतदान में भाजपा की पकड़ मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को भट्टल वालियां में रैली को संबोधित करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए मोदी ग्रांउड में 50 कनाल पर वाटर प्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है।

शुक्रवार की सुबह नौ बजे पीएम चॉपर से मोदी ग्राउंड में पहुंचेंगे। पार्टी नेता व कार्यकर्ता 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन कर रहे हैं आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...

CBSE Recruitment 2024 : सीबीएसई में 118 पदों पर निकली ग्रुप ए, बी और सी के पदों की भर्तियाँ, आज है अंतिम तारीख, जानिए आवेदन के तरीके


उधमपुर में रहेगा नो फ्लाई जोन :

पीएम मोदी के आगमन व सार्वजनिक रैली को देखते हुए उधमपुर की डीएम सलोनी राय द्वारा जिले में तत्काल प्रभाव से सीआरपीसी की धारा 144 के तहत नो फ्लाई जोन (No Fly Zone in Udhampur) का आदेश दिया गया है। यह आदेश 12 अप्रैल, 2024 की शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।

CBSE Recruitment 2024 : सीबीएसई में 118 पदों पर निकली ग्रुप ए, बी और सी के पदों की भर्तियाँ, आज है अंतिम तारीख, जानिए आवेदन के तरीके

जितेंद्र सिंह करेंगे निरीक्षण :
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं ऊधमपुर-कठुआ से पार्टी प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह उधमपुर में रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस रैली में आठ जिलों से कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लाने की तैयारी है।


प्रधानमंत्री मोदी 12 अप्रैल को होने जा रही रैली उधमपुर में बीते 10 वर्ष में तीसरी रैली है, लेकिन चुनावी रैली के आधार पर यह दूसरी चुनावी रैली होगी। उन्होंने उधमपुरमें पहली चुनावी रैली 28 नवंबर 2014 को बट्टलवालियां स्थित मैदान में की थी। अब इस मैदान को मोदी मैदान कहा जाता है।

CBSE Recruitment 2024 : सीबीएसई में 118 पदों पर निकली ग्रुप ए, बी और सी के पदों की भर्तियाँ, आज है अंतिम तारीख, जानिए आवेदन के तरीके

पहली चुनाव रैली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कही ये बात :
उन्होंने पहली चुनावी रैली जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उधमपुर से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की थी। यह बात अलग है कि तब भाजपा उम्मीदवार हार गया था। वर्ष 2017 उन्होंने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चिनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करने के बाद उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था।

CBSE Recruitment 2024 : सीबीएसई में 118 पदों पर निकली ग्रुप ए, बी और सी के पदों की भर्तियाँ, आज है अंतिम तारीख, जानिए आवेदन के तरीके

उसके बाद वह अब उधमपुर में फिर आ रहे हैं और ऊधमपुर-कठुआ संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा किश्तवाड़ में भी 22 नवंबर, 2014 को भी प्रधानमंत्री मोदी की रैली हुई थी।