home page

PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को दिया करारा जवाब, अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा था, और है, रहेगा भी

PM Modi on Arunachal Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के क्षेत्रीय दावों को खारिज कर दिया और कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर सरकार (manipur government) के प्रयासों के साथ-साथ केंद्र के त्वरित हस्तक्षेप से राज्य की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार हुआ कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने चीन की आलोचना करते हुए कहा था चीन के जरिए अरुणाचल के क्षेत्रों के नाम बदलने के प्रयास से इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा। चीन के इस हरकत पर पीएम मोदी ने जवाब दिया है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी का चीन को दिया करारा जवाब, अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा था, और है, रहेगा भी 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : PM Modi on Arunachal Pradesh भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश को लेकर विवाद बढ़ चुका है। कुछ दिनों पहले चीनी सरकार ने राज्य के विभिन्न स्थानों के 30 नए नामों की चौथी सूची जारी की। ड्रैगन के इस नापाक हरकत पर मोदी सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी चीन के इस फैसले की घोर निंदा करते हुए प्रतिक्रिया दी है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से....


अखबार असम ट्रिब्यून (Newspaper Assam Tribune) को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा," ‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है, था और हमेशा रहेगा।"

Katchatheevu Island : कच्चाथीवू टापू के विवाद को लेकर आया श्रीलंका के विदेश मंत्री का बड़ा ब्यान, बोले 50 साल पहले ही कर लिया था समाधान

पीएम मोदी ने सेला टनल का किया जिक्र :
वहीं, पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में बने 'सेला टनल' ('Sela Tunnel') के महत्व का भी जिक्र किया। बता दें कि ये दुनिया की सबसे लंबी डबल-लेन टनल (double lan tunnel) है। उन्होंने कहा कि यह एक वास्तविक रणनीतिक गेम-चेंजर है, जो तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी (connectivity) प्रदान करता है।’

Katchatheevu Island : कच्चाथीवू टापू के विवाद को लेकर आया श्रीलंका के विदेश मंत्री का बड़ा ब्यान, बोले 50 साल पहले ही कर लिया था समाधान

उन्होंने पूर्वी-उत्तर भारत के विकास का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये क्षेत्र नए भारत की सबसे बड़ी सफलता की कहानी के रूप में उभरा है।

जानकारी के मुताबिक इस सुरंग की वजह से चीन सीमा तक की दूरी लगभग 10 किमी तक कम हो गई है। ये एलएसी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (Line of Actual Control) के नजदीक बनी है, जिससे चीन सीमा तक जल्दी पहुंचा जा सकेगा।

Katchatheevu Island : कच्चाथीवू टापू के विवाद को लेकर आया श्रीलंका के विदेश मंत्री का बड़ा ब्यान, बोले 50 साल पहले ही कर लिया था समाधान

काल्पनिक नाम रख देने से इस वास्तविकता नहीं बदल जाएगा :
चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की कवायद को भारत खारिज करता रहा है। भारत का कहना है कि यह राज्य देश का अभिन्न अंग है और काल्पनिक नाम रख देने से इस वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा।

Katchatheevu Island : कच्चाथीवू टापू के विवाद को लेकर आया श्रीलंका के विदेश मंत्री का बड़ा ब्यान, बोले 50 साल पहले ही कर लिया था समाधान

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा: एस जयशंकर :
कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन की आलोचना करते हुए कहा था," चीन के जरिए अरुणाचल के क्षेत्रों के नाम बदलने के प्रयास से इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारतीय राज्य था, है और भविष्य में भी रहेगा। जयशंकर ने कहा कि नाम बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा। अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या वह मेरा हो जाएगा?

Katchatheevu Island : कच्चाथीवू टापू के विवाद को लेकर आया श्रीलंका के विदेश मंत्री का बड़ा ब्यान, बोले 50 साल पहले ही कर लिया था समाधान