home page

PM Modi in Damoh : पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, 'आटे के लिए तरस रहा आंतक का सप्लायर'

 Lok Sabha Election 2024 : बता दें कि PM नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh of Madhya Pradesh) में एक रैली को सम्भोदित करते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा 'आंतक का सप्लायर अब आते के लिए तरस रहा है' | जारी रखते हुए उन्होंने हाल ही में फिलीपींस को ब्रम्होस मिसाइल प्रदान करने का भी जिक्र किया| आइए जानते है पूरी जानकारी निचे खबर में विस्तार से...

 | 
PM Modi in Damoh : पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, 'आटे के लिए तरस रहा आंतक का सप्लायर'

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान का नाम लिए बगैर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश आतंक का आपूर्तिकर्ता (Our neighboring country is the supplier of terror) था, वह इन दिनों आटे के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कई देशों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बेहद खराब होती जा रही है और कई तो दिवालिया के कगार पर पहुंच गए हैं। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक...

Delhi Liquor Scam : सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा लेटर बम, 'केजरीवाल सहित AAP नेताओं से होती थी बात, जानिए

पीएम मोदी ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया जिक्र-
मध्य प्रदेश के दमोह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos supersonic cruise missile) प्रदान करने का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि भारत एक समय में अपने अधिकांश हथियार विदेशों से खरीदता था और अब यही भारत अन्य देशों को उच्च तकनीक वाले हथियार निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है (India has become self-reliant in defense sector) और इस साल दूसरे देशों को 21,000 करोड़ रुपये के हथियार निर्यात करने की तैयारी में है।

Delhi Liquor Scam : सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा लेटर बम, 'केजरीवाल सहित AAP नेताओं से होती थी बात, जानिए

किसी के सामने नहीं झुकती है केंद्र सरकारः PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत (principles of government nation first) पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कभी भी किसी के दबाव में नहीं आती है और किसी के सामने नहीं झुकती है। उन्होंने अपनी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि देश को एक बड़ी वैश्विक शक्ति बनाने के लिए अगले पांच साल महत्वपूर्ण हैं।

विपक्ष पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष पर देश के रक्षा क्षेत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने भारतीय वायु सेना के लिए फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमानों (French made Rafale fighter planes) की खरीद में बाधाएं पैदा करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा कि अगर विपक्षी दल सत्ता में होता तो तेजस विमान आसमान में नहीं उड़ पाते।


Delhi Liquor Scam : सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा लेटर बम, 'केजरीवाल सहित AAP नेताओं से होती थी बात, जानिए