home page

Noida में यहां पर चलाया गया प्रशासन का बुलडोजर, 125 करोड़ की जमीन कराई खाली

noida news : आपको बता दें कि अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन अब काफी सख्ती बर्त रही है। जो भी प्रशासन के खिलाफ जा रहा है उन पर बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है। दरअसल नोएडा की इस जगह पर प्रशासन ने हजारों वर्ग मीटर जमीन पर बुलडोजर से खाली करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस जमीन की कीमत 125 करोड़ रुपए है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में.

 | 
Noida में यहां पर चलाया गया प्रशासन का बुलडोजर, 125 करोड़ की जमीन कराई खाली

HARYANA NEWS HUB : अवैध रूप से प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा( land grab ) करके प्लॉट काट( cut the plot ) रहे कॉलोनाइजर के खिलाफ लगातार नोएडा और ग्रेटर नोएडा( Noida and Greater Noida ) प्राधिकरण कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण में करीब 86 हजार वर्गमीटर जमीन पर बुलडोजर चलवा कर कब्जा मुक्त करवाया( Got the encroachment freed by using bulldozer on the land ) है. इस कार्रवाई में जेवर थाना पुलिस और प्राधिकरण की पुलिस सहित दो जेसीबी और एसडीएम जेवर( SDM Jewelery ) समेत प्राधिकरण अधिकारी मौजूद रहे.

ग्रेटर नोएडा ( reater noida ) के गांव दयानतपुर के पास 60 मीटर रोड किनारे अवैध अतिक्रमण के चलते यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास( Yamuna Expressway Industrial Development ) प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में परियोजना विभाग, भूलेख विभाग और डिप्टी कलैक्टर( Bhulekh Department and Deputy Collector ), जेवर व जेवर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवैध कब्जा पर बिल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई के कुल 85 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया( freed the land from encroachment ). जिसकी कीमत करीब 125 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Alcohol : जानिए कितनी शराब पीकर चला सकते है कार, वरना हो सकती है मुश्किल

यमुना विकास प्राधिकरण ( amuna Development Authority  के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह( OSD Shailendra Kumar Singh ) ने बताया कि इस जमीन पर अवैध रूप से कुछ कॉलोनाइजर प्लाट( colonizer plot ) काट कर थे और कॉलोनी बसाने की तैयारी कर रहे थे. जिसकी शिकायत उन्हें कुछ दिन पहले मिली थी.

इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के अधिकारी, जेवर एसडीएम, मौके पर पुलिसबल के साथ इस अवैध अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी कि जहां जहां भी अवैध कब्जा किया है. अगले कुछ दिनों में हटा लें अन्यथा प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा.

7th Pay Commission : कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले, जबरदस्त उछाल आने वाला है सैलरी में, जानिए कैसे?