home page

Murder News : गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर हुआ खुलासा, जानिए मर्डर या अफ़वाह

Goldy Brar Death News : मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या की अटकलें सामने आ रही है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी किया जा चुका था बुधवार से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Murder News : गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर हुआ खुलासा, जानिए मर्डर या अफ़वाह

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपित आतंकी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या किए जाने की अफवाहों पर देर रात विराम लग गया अमेरिका में कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने गोल्डी बराड़ के मारे जाने की खबरों का खंडन किया। पुलिस ने बताया कि हम गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर चल रही खबरों की पुष्टि कर सकते हैं कि यह खबर बिल्कुल सच नहीं है। इंटरनेट मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर यह सूचना गलत फैलाई जा रही है 

फेयरमोंट होटल में बरसाई थीं युवकों पर गोलियां :
पुलिस ने दावा किया कि मारा गया युवक आतंकी गोल्डी बराड़ नहीं है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को कैलिफोर्निया के फेयरमोंट होटल के बाहर दो युवकों को गोली मार दी गई, जिनमें 30 वर्षीय युवक की अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गोलीबारी में घायल और मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती है।

YouTube : यूट्यूब यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट, वीडियो शेयरिंग ऐप यूट्यूब को लेकर आया है नया फीचर, जल्द करें इस्तेमाल
इससे पूर्व में पंजाब में अफवाहें चलती रहीं कि अमेरिका में मंगलवार देर शाम गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या हो गई है। लेकिन, यह पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि मारा गया गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है या इसी नाम का एक बड़ा नशा तस्कर।

YouTube : यूट्यूब यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट, वीडियो शेयरिंग ऐप यूट्यूब को लेकर आया है नया फीचर, जल्द करें इस्तेमाल

लखबीर ने ली थी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी :
पंजाब पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, गोल्डी बराड़ की हत्या की कोई भी आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है। स्टर लखबीर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर आतंकी गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

YouTube : यूट्यूब यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट, वीडियो शेयरिंग ऐप यूट्यूब को लेकर आया है नया फीचर, जल्द करें इस्तेमाल

अपने फेसबुक अकाउंट में उसने लिखा कि गोल्डी बराड़ की हत्या हमने कराई है। बता दें कि विदेश में बैठा लखबीर भी पंजाब में अपना गुट चला रहा है और उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी हो चुका है। लखबीर और लारेंस बिश्नोई दोनों ही पंजाब के अलावा देश भर में अपना-अपना नेटवर्क चला रहे हैं और दोनों ही आपस में कट्टर विरोधी हैं। दोनों गुटों में कई बार गुटवार हो चुकी है।