home page

Mukhtar Ansari Death : सुपुर्द-ए-खाक से पहले मुख्तार अंसारी का जनाजा तैयार, आधार कार्ड दिखाकर मिलेगी कब्रिस्तान में एंट्री

 Mukhtar Ansari Death News : मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आज सुपुर्द-ए-खाक (laid to rest) किया जाएगा। बेटा अब्बास (Abbas) जनाजे में आएगा या नहीं? इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट (supreme court) करेगी। उसकी पैरोल याचिका पर आज सुनवाई होने की संभावना है मुख्तार की कब्र पिता व मां की कब्र (kabar) के समीप खोदी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती रही। मुख्तार का शव एंबुलेंस (ambulance) से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा। बांदा से जनपद के मुहम्मदाबाद (muhammadabad) पहुंचने में करीब साढ़े आठ घंटे से अधिक का समय लगा। सड़क को खाली कराने के लिए सभी जनपदों में पुलिस बल मुस्तैद रहा आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...

 | 
Mukhtar Ansari Death : सुपुर्द-ए-खाक से पहले मुख्तार अंसारी का जनाजा तैयार, आधार कार्ड दिखाकर मिलेगी कब्रिस्तान में एंट्री

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : डॉन मुख्तार अंसारी (Don Mukhtar Ansari) को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। गाजीपुर में काली बाग स्थित कब्रिस्तान (Kali Bagh graveyard in Ghazipur) में डॉन की कब्र बीते दिन ही तैयार कर ली गई थी। यह कब्रिस्तान डॉन के घर फाटक से करीब आधा किलोमीटर दूर है। इसी कब्रिस्तान में डॉन के अम्मी-अब्बू और परिवार के अन्य सदस्यों की भी कब्रें हैं मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सपा विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी (Mukhtar Ansari's nephew Mohammad Suhaib Ansari) ने बताया कि अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखें आइए जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में...

Delhi Weather News : NCR में झमाझम बारिश होने की उम्मीद, IMD के अनुसार तापमान में होगी गिरावट

देर रात लाया गया शव :
मुख्तार अंसारी का शव भारी पुलिस बल के साथ रात 1:15 बजे पैतृक कस्बा मुहम्मदाबाद के आवास पर पहुंचा। शव आने की सूचना पर हजारों की संख्या में समर्थक जुट गए। शहर के कालीबाग कब्रिस्तान में सिपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी चल रही थी।

Delhi Weather News : NCR में झमाझम बारिश होने की उम्मीद, IMD के अनुसार तापमान में होगी गिरावट
 

मुख्तार की कब्र पिता व मां की कब्र के समीप खोदी गई है। सुरक्षा के लिहाज से कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती रही। मुख्तार का शव एंबुलेंस से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा। बांदा से जनपद के मुहम्मदाबाद पहुंचने में करीब साढ़े आठ घंटे से अधिक का समय लगा। सड़क को खाली कराने के लिए सभी जनपदों में पुलिस बल मुस्तैद रहा।

Delhi Weather News : NCR में झमाझम बारिश होने की उम्मीद, IMD के अनुसार तापमान में होगी गिरावट