home page

Mobile News : मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट, अब इस दिन से नही मिलेगी ये सुविधा

USSD Code Smartphone Rule : अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग एक बड़ा कदम उठाते हुए स्मार्टफोन में एक जरूरी सर्विस (service) बंद करने का फैसला लिया है जिसमें कहा है कि इस दिन से मोबाइल यूजर्स को ये सुविधा नहीं मिलेगी। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
Mobile News : मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट, अब इस दिन से नही मिलेगी ये सुविधा

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : DOT अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। स्मार्टफोन को लेकर टेलिकॉम डिपार्टमेंट (telecom department) ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसका जिसका सीधा असर स्मार्टफोन्स यूजर्स पर पड़ने वाला है। लगातार तेजी से बढ़ते हुए फ्रॉड और स्कैम (froud, scam) के मामले को देखते हुए केंद्र सरकार की दूर संचार विभाग ने 15 अप्रैल से USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग (call forwarding) की सुविधा को बंद (USSD based call forwarding facility) करने का फैसला लिया है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...


 15 अप्रैल के बाद मोबाइल यूजर्स अपने फोन में कॉल फारवर्डिंग सुविधा (Call Forward) का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि DOT की तरफ से यह भी कहा गया है कि कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को वैकल्पिक तौर पर बाद में एक्टिवेट किया जा सकता है। फिलहाल अभी यह सुविधा 15 तारीख के बाद बंद कर दी जाएगी। दूरसंचार विभाग की तरफ से इस संबंध में सभी टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।  

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की एक और गलती के कारण झेलना पड़ सकता है बैन, Rishabh pant पर लगा है 24 करोड़ रूपये का जुर्माना

आपको बता दें कि दूर संचार विभाग ने मोबाइल के जरिए होने वाले फ्रॉड और स्कैम के मामले में रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को कॉल फॉरवर्डिंग के लिए एक अलग व्यवस्था करने के लिए कहा है। 


USSD का इस्तेमाल मोबाइल यूजर्स कॉल फारवर्ड करने (mobile users to forward calls), फोन का बैलेंस चेक करने (phone check balance), कॉलर ट्यून सेट करने (caller tune set) , UPI चलाने और IMEI नंबर जानने के लिए डायल करते हैं. सरकार ने ऑनलाइन और फर्जी कॉल के जरिए हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की एक और गलती के कारण झेलना पड़ सकता है बैन, Rishabh pant पर लगा है 24 करोड़ रूपये का जुर्माना

कोई मोबाइल यूजर अगर *401# डायल करके किसी अनजान नंबर पर कॉल करता है, तो इससे यूजर के मोबाइल पर जो भी कॉल या मैसेज आएंगे, वे सभी दूसरे यूजर के फोन पर फॉरवार्ड’ हो जाएंगे.

जालसाज इसी सुविधा का नाजायज फायदा उठा रहे थे. स्कैमर्स किसी व्‍यक्ति के नंबर पर टेलीकॉम प्रोवाइडर बनकर कॉल करते हैं और नेटवर्क या कोई अन्‍य समस्या का हवाला देकर *401# डायल करने के लिए कहते हैं.

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की एक और गलती के कारण झेलना पड़ सकता है बैन, Rishabh pant पर लगा है 24 करोड़ रूपये का जुर्माना

जैसे ही कस्‍टमर इस नंबर को डायल करेगा तो जालसाज उसे किसी अनजान नंबर पर कॉल करने के लिए कहता है. ऐसा करते ही कस्‍टमर के नंबर पर आने वाला हरेक फोन मैसेज या OTP उस अनजान नंबर पर फारवर्ड हो जाएगा जिसे, कस्‍टमर ने *401# के बाद डायल किया था.

कंपनियां अन्‍य तरीकों से दे सकती है सुविधा :

सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि वे ग्राहकों को कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा (Call forwarding facility to customers) फिर से एक्टिवेट करने के लिए विकल्प प्रदान कर सकती हैं.

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की एक और गलती के कारण झेलना पड़ सकता है बैन, Rishabh pant पर लगा है 24 करोड़ रूपये का जुर्माना

जिन ग्राहकों ने अभी यूएसएसडी से कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा ली हुई है, उनसे कंपनियां 15 अप्रैल के बाद सर्विस को रिएक्टिवेट करने के लिए कहेंगी.


इसके लिए ग्राहकों को यूएसएसडी से इतर दूसरे विकल्प दिए जाएंगे. कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा बिना ग्राहक की मर्जी के एक्टिवेट (activate) न हो.

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की एक और गलती के कारण झेलना पड़ सकता है बैन, Rishabh pant पर लगा है 24 करोड़ रूपये का जुर्माना

कुछ लोगों को होगी दिक्‍कत :

यूएसएसडी बेस्ड सर्विसेज के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा भी शामिल हैयह उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होती है जो अक्‍सर यात्रा करते हैं या एक से ज्यादा फोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं.


कई बार लोग मीटिंग में होने की वजह से अपनी कॉल किसी दूसरे रिप्रेजेंटेटिव (representative) को फॉरवर्ड कर देते हैं. ऐसे में अब यूएसएसडी बेस्‍ट कॉल फारवर्ड करने की सुविधा बंद होने से बहुत से लोगों को कुछ समय के लिए दिक्‍कत हो सकती.

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की एक और गलती के कारण झेलना पड़ सकता है बैन, Rishabh pant पर लगा है 24 करोड़ रूपये का जुर्माना