Metro Station Make By New In Delhi : जानें दिल्ली की किन जगहों पर बनने वाले है नए स्टेशन, 27 मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण
Delhi Metro Station : बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने एक रिपोर्ट के जरिए बताते हुए कहा है कि दिल्ली में 27 जगहों पर नया मेट्रो स्टेशन बनेगा और उसका काम भी जोरों से चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सबसे पहले फेज चार में जनकपुरी-आरके आश्रम की मेट्रो लाइन के एलिवेटेड कारिडोर के काम को शुरू किया गया था और उसका काम भी जल्द समाप्त होने वाला है लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आएं है दिल्ली में बनने वाले 27 मेट्रो स्टेशन के बारे में न्यूज़ में विस्तार से-
HARYANA NEWS HUB : जानिएं दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम–आरके आश्रम मेट्रो कारिडोर पर मजलिस पार्क से मुकरबा चौक तक चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है अब सिर्फ उस हिस्से पर मेट्रो की पटरियां बिछने और बिजली का काम बाकी है और उसका काम भी जल्द आपको मिलेगा DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल निगम का कहना है कि इस नए कार्य को पूरा करने के लिए मेट्रो ट्रेन की पटरियां व ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) लगाने के कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदारों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है
इसलिए जल्द ही यह काम भी शुरू हो जाएगा। डीएमआरसी के अनुसार, मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मोड के बीच भी एलिवेटेड कारिडोर के वायाडक्ट का निर्माण भी काफी हद तक हो चुका है। हैदरपुर बादली मोड के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर एक क्रासिंग का काम बाकी है। इसका निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
Instagram और Facebook के सर्वर हुए ठप , बंद हुई मेटा की सर्विसेज, लोग हुए परेशान
28.92 किलोमीटर लंबा होगा जनकपुरी-आरके आश्रम कारिडोर
जनकपुरी-आरके आश्रम कारिडोर 28.92 किलोमीटर लंबा होगा। यह वर्तमान मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन-जनकपुरी पश्चिम) की विस्तार परियोजना है। इसका 19.52 किमी हिस्सा एलिवेटेड व 9.40 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा।
फेज चार में सबसे पहले जनकपुरी-आरके आश्रम मेट्रो लाइन के एलिवेटेड कारिडोर का ही निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरू होने पर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। पेड़ हटाने की स्वीकृति मिलने में देरी से भी निर्माण में देरी हुई।
Instagram और Facebook के सर्वर हुए ठप , बंद हुई मेटा की सर्विसेज, लोग हुए परेशान
मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो पाएगा यह कारिडोर
अब मार्च 2026 तक यह कारिडोर बनकर तैयार हो पाएगा। डीएमआरसी का कहना है कि पिछले वर्ष इस कारिडार पर जनकपुरी पश्चिम और कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच 2.2 कि.मी. भूमिगत सुरंगों का निर्माण पूरा हुआ था।
Instagram और Facebook के सर्वर हुए ठप , बंद हुई मेटा की सर्विसेज, लोग हुए परेशान
इस कारिडोर में होंगे 7 भूमिगत मेट्रो स्टेशन
हैदरपुर बादली मोड से केशोपुर के बीच एलिवेटेड कारिडोर का काम भी तेज गति से चल रहा है। दो जून को इस कारिडोर पर डेरावल नगर से पुलबंगश के बीच तीन किलोमीटर लंबी सुरंग खुदाई का काम शुरू हुआ है। इस कारिडोर में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कारिडोर पर 15 एलिवेटेड व सात भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे।
Instagram और Facebook के सर्वर हुए ठप , बंद हुई मेटा की सर्विसेज, लोग हुए परेशान