home page

जानिए स्टांप पेपर पर घोषणा करने के बाद खत्म हो जाएगी शादी, High Court ने सुनाया फैसला

High Court Decision : हाल ही में कोर्ट ने एक फैसला सुनाया है कि एक मामले की सुनवाई करते हुए एतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में स्पष्ट किया है कि स्टांप पेपर पर घोषणा कर देने से एक हिन्दू विवाह समाप्त नहीं माना जा सकता. ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है डिटेल से.

 | 
जानिए स्टांप पेपर पर घोषणा करने के बाद खत्म हो जाएगी शादी, High Court ने सुनाया फैसला

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय मे स्पष्ट किया है कि स्टाम्प पेपर पर घोषणा कर देने से एक हिन्दू विवाह(hindu marriage) समाप्त नहीं माना जा सकता। न्यायालय ने कहा है कि विवाह विच्छेद के लिए हिन्दू विवाह अधिनियम में जो प्रक्रिया दी गई है, उसी के तहत विवाह विच्छेद किया जा सकता है। 


यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी(Justice Subhash Vidyarthi) की एकल पीठ ने एक पति की ओर से दाखिल पुनरीक्षण याचिका को खारिज करते हुए पारित किया। याची पति ने सीआरपीसी की धारा 125 के तहत(Husband under section 125 of CrPC) परिवार न्यायालय, श्रावस्ती द्वारा उसकी पत्नी के पक्ष में 2200 रुपये प्रतिमाह के भरण-पोषण के आदेश को चुनौती दी थी।

Property : पत्नी के चले जाने के बाद क्या ससुर की प्रॉपर्टी में पति को हक मिलेगा या नहीं? जाने अदालत का फैसला


पति का कहना था कि 29 नवंबर 2005 को पत्नी ने स्वयं दस रुपये के स्टाम्प पर लिखकर घोषणा(declaration on stamp) की थी कि वह याची से विवाह विच्छेद कर रही है।

उक्त स्टाम्प पर तमाम गवाहों के साथ-साथ याची पति के भी बतौर गवाह हस्ताक्षर बने हुए थे। न्यायालय ने कहा कि पति इस एकतरफा विवाह विच्छेद की घोषणा में पक्षकार तक नहीं है। न्यायालय ने कहा कि इस कथित घोषणा से याची और उसकी पत्नी का विवाह भंग नहीं हो सकता। न्यायालय ने पाया कि याची एक पुजारी है और भागवत पाठ करता है, लिहाजा 2200 रुपये प्रतिमाह का भरण-पोषण का आदेश उचित है।  

Property : पत्नी के चले जाने के बाद क्या ससुर की प्रॉपर्टी में पति को हक मिलेगा या नहीं? जाने अदालत का फैसला

    

याची की ओर से यह भी दलील दी गई कि उसकी पत्नी बिना किसी वैध कारण के उससे अलग रह रही है, लिहाजा वह भरण-पोषण की हकदार नहीं है। न्यायालय ने इस दलील को भी अस्वीकार करते हुए कहा कि याची ने बिना अपनी पहली पत्नी से वैध तलाक लिए दूसरा विवाह कर लिया और दूसरी पत्नी से उसके तीन बच्चे भी हैं, ऐसे में उसके साथ न रहने का उसकी पहली पत्नी के पास वैध कारण है।