Marital Life Problems : रिश्ते में दरार आने का कारण बनती है पति पत्नी की ये 4 आदतें
Problems In Marital Life : कई बार रिश्तों में कुछ ऐसा होता है कि पार्टनर की छोटी-बड़ी गलतियां रिश्ते में दरार का कारण बनने लगती हैं, क्या आप इन गलतियों के बारे में जानते है, इस खबर में ऐसी ही कुछ आदतों का जिक्र किया जा रहा है जो रिश्ते में दूरियों की वजह बन सकती हैं और अगर ये आदतें आप में या आपके पार्टनर में हैं तो इन आदतों दूर करने में ही समझदारी है।
HARYANA NEWS HUB : कहते हैं शादी कोई गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं होता जिसे अपनी तरह चलाया जा सके।शादीशुदा जिंदगी (Marital Life) में सिर्फ अपनी नहीं चलती बल्कि अपने पार्टनर की भी हां और ना, पसंद और नापसंद का ख्याल रखना जरूरी होता है।कई बार पार्टनर्स को एकसाथ एडजस्ट करने में दिक्कत आती है तो कई बार दोनों एकदूसरे को समझने में दिक्कतें महसूस करते हैं।
कई बार पति या पत्नी (Husband-Wife) की कुछ आदतें रिश्तों में दूरियों का कारण बनती हैं और कई बार व्यक्ति को यह समझने में दिक्कत होती है कि उसकी अपनी आदतें रिश्ते में कड़वाहट की वजह बन सकती हैं।यहां ऐसी ही कुछ आदतों का जिक्र किया जा रहा है जो रिश्ते में दूरियों की वजह बन सकती हैं और अगर ये आदतें आप में या आपके पार्टनर में हैं तो इन आदतों दूर करने में ही समझदारी है।
शादीशुदा रिश्ते में खटास पैदा करने वाली आदतें
पार्टनर से ज्यादा फोन पर ध्यान देना
चाहे रिलेशनशिप के दिन हों या फिर शादी होने के बाद के, अपने पार्टनर (Partner) से ज्यादा अपने फोन पर ध्यान देना एक ऐसी आदत है जो किसी को अच्छी नहीं लगती।इस आदत की वजह से पार्टनर पर गुस्सा भी आता है और अपना महत्व रिश्ते में कम भी महसूस होता है।इसलिए जब आप दोनों साथ होते हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि फोन में कम लगें और एकदूसरे पर ध्यान दें।
अपनी धाक जमाने की कोशिश
अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नि रिश्ते में अपनी धाक जमाने की कोशिश करते हैं या रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि घर में उनकी चलती है।इस तरह की आदतें (Habits) पार्टनर को पसंद नहीं आती हैं और लड़ाई की वजह बन सकती हैं।
बातचीत करके दिक्कतें ना सुलझाना
किसी भी रिश्ते में अक्सर मनमुटाव हो जाता है।लेकिन, कई बार पार्टनर लड़ाई की वजह पर बात करने के बजाय उसे रफा-दफा करने की कोशिश करते हैं।दूसरा पार्टनर बात करना भी चाहता है तो उसकी बात को यह कहकर दबा दिया जाता है कि अभी मेरा इसपर बात करने का मूड नहीं है।इस तरह की चीजें आगे चलकर बार-बार लड़ाई का कारण बनती हैं।इसीलिए पार्टनर की बात सुनना और समझना जरूरी होता है और अगर पार्टनर किसी दिक्कत पर बात करना चाहता है तो उसकी भावनाओं (Feelings) को दबाना सही नहीं है।
झगड़े में कुछ भी बोल देना
कई लोग झगड़ा करते हुए अपनी बातों पर नियंत्रण खो देते हैं।लेकिन, झगड़े में कही गई बातें कई बार ऐसी होती हैं जो पार्टनर को गहराई तक दुख पहुंचाती हैं।इसीलिए झगड़े में कुछ भी कह देने की आदत और जानबूझकर गलती करने के बाद माफी मांगने की आदत बहुत बुरी है।शादीशुदा होने का मतलब यह नहीं हो सकता कि आप अपने पार्टनर को कुछ भी कह दें, उसका असम्मान करें और फिर माफी की अपेक्षा करें.