home page

Loksabha Election 2024 : जानें चुनाव में कौन-कौन सी एप्लीकेशन (Application) होगी इस्तेमाल, हाईटेक चुनाव (hi-tech elections) में देंगी ये एप्लीकेशन साथ

Loksabha Election 2024 : बता दें कि मिली रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चूका है इस साल होने वाले चुनाव में कमीशन ऑफ़ इंडिया (Election Commission of India) टेक्नोलॉजी का भी सहारा ले रहा है चुनाव के दौरान मतदाता उम्मीदवार यहां तक की निर्वाचन अधिकारी करीब 10 ऐप्स (10 application) की मदद लेंगे वोटर्स हेल्पलाइन ऐप की मदद से यूजर्स घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कर सकते हैं लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने बिहार, हरियाणा, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल (Bihar, Haryana, Gujarat, Jharkhand, Maharashtra, Telangana, Tripura, Uttar Pradesh and West Bengal) की 26 विधानसभा के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम भी तैयार किया है. इन उपचुनावों के उम्मीदवारों की जानकारी भी मतदाताओं को मिलेगी आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से.....
 
 | 
Loksabha Election 2024 : जानें चुनाव में कौन-कौन सी एप्लीकेशन (Application) होगी इस्तेमाल, हाईटेक चुनाव (hi-tech elections) में देंगी ये एप्लीकेशन साथ 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : लोकसभा चुनाव में इस बार आयोग 10 ऐप्स और आईटी सिस्टम (IT system) के जरिए लोगों की मदद करेगा. इनके जरिए जहां एक ओर सर्विलांस में मदद मिलेगी तो दूसरी ओर मतदाता अपने प्रत्याशियों की जानकारी ले सकेंगे जीवन के हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक (digital technology) का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही चुनाव भी अब हाईटेक हो गया है। इस लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम शामिल करने से लेकर चुनाव प्रबंधन तक के कार्य में करीब 10 मोबाइल ऐप इस्तेमाल होंगे, जो मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के लिए भी मददगार होंगे आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी विस्तार से-


छह ऐप मतदाताओं के लिए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वोटर हेल्पलाइन ऐप है। इस ऐप से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग घर बैठे मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आनलाइन आवेदन दे सकते हैं। ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती


किसी समस्या की ऐप से ही शिकायत भी की जा सकती है। चुनाव से संबंधित ताजा जानकारी भी मिल सकती है। इसलिए यह ऐप मतदाताओं के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। सुविधा कैंडिडेट ऐप के माध्यम से उम्मीदवार चुनावी सभा, रैली इत्यादि के लिए आनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

सक्षम-ईसीआई-

इस ऐप का दिव्यांग मतदाता इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा मतदान के दिन व्हील चेयर के लिए पहले से अनुरोध देकर बुक कर सकते हैं।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती

वोटर हेल्पलाइन-

मतदाता सूची में नाम शामिल करने से लेकर चुनाव से संबंधित सभी सेवाओं के लिए लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से लोग मतदाता सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं। नाम शामिल नहीं होने या कट जाने पर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए इस ऐप से ही आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

मतदान के दिन इस ऐप से वोटर स्लिप तैयार कर डाउनलोड किया जा सकता है। इसका प्रिंटआउट निकालकर मतदाता अपने साथ मतदान केंद्र पर जा सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से अपने मतदान केंद्र की जानकारी भी मिल सकती है।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती


नो योर कैंडिडेट-

इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या मतदाता अपने संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम, शिक्षा, उनके आपराधिक रिकार्ड इत्यादि की जानकारी ले सकता है।

ई-लर्निंग ऐप भी कारगर-

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। उद्देश्य मतदान बढ़ान रहेगा।

सी-विजिल ऐप-

इस ऐप के माध्यम से लोग चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और गैर कानूनी गतिविधियों के बारे में चुनाव आयोग को शिकायत देकर सूचित कर सकते हैं। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई चीजें दिखने पर उसका वीडियो या फोटो भी अपलोड किया जा सकता है।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती


वोटर टर्न आउट-

मतगणना के समय यह ऐप सक्रिय होता है। इस ऐप के माध्यम से मतगणना से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।

चुनाव प्रबंधन के लिए तीन ऐप उपलब्ध होंगे-

इनकोर (ईएनसीओआरई), ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) व आब्जर्वर ऐप (ENCORE, ESMS (Election Seizure Management System) and Observer App) जैसे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल चुनाव प्रबंधन के लिए अधिकारी कर सकेंगे।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती

उम्मीदवारों के लिए ज्यादा मददगार सुविधा कैंडिडेट:

इस ऐप के माध्यम से उम्मीदवार चुनावी सभा, रैली (candidate election meeting, rally) इत्यादि की स्वीकृति के लिए आनलाइन आवेदन दे सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया में भी यह ऐप मददगार होगा।