UP में इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे शराब के ठेके, जाने लिस्ट
Liquor shops closed in UP : हाल ही में यूपी में शराब पीने वालों के लिए ताजा अपडेट सामने आया है। आप सभी को पता ही होगा कि होली के त्योहार के कुछ ही दिन बाकि है। अगर आप पार्टी का प्लान बना रहे है तो आपको इसमें निराशा हो सकती है। क्योंकि यूपी में मार्च के महीने में कई दिन के शराब के ठेके बंद रहेंगे। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है आबकारी विभाग की लिस्ट
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश में 2024 में मार्च में भी कई दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में शराब की बिक्री के साथ मांस-मछली की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई। यानी इस दिन ड्राई डे घोषित किया गया है।
यूपी में ड्राई डे की लंबी लिस्ट :
यूपी में नवरात्रि के दौरान राम नवमी के दिन शराब की दुकानें बंद रही थीं। ड्राई डे घोषित होने के कारण ये दुकानें नहीं खुलीं। सितंबर में जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के कारण 4 दिन शराब की दुकानें बंद (No Liquor Day) रही थीं। अक्टूबर में गांधी जयंती, दशहरा, वाल्मीकि जयंती के मौके पर भी ड्राई डे था। हालांकि नवंबर में इनके दिनों की संख्या कम ही रही।
अप्रैल में गुड फ्राइडे (Good Friday), 21 अप्रैल को राम नवमी (Ram Navami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी शराब की दुकानें नहीं खुली थीं। शराब की दुकानें (Wine Shop) बंद रहेंगी। गणतंत्र दिवस पर नेशनल हॉलीडे (National Holiday) के तौर पर शराब की दुकान पर ताला रहेगा। वाइन शॉप या शराब परोसने वाले होटल, बार-रेस्तरां में भी मद्य निषेध रहेगा।
शराब की दुकानें इन दिनों में बंद :
ऐसे ड्राई डे को मद्यपान बिक्री निषेध के साथ बार रेस्तरां में शराब नहीं परोसी जाएगी। पहले गणतंत्र दिवस पर ड्राई डे में शराब बिक्री तो बंद रहती थी, लेकिन बार और रेस्तरां में शराब परोसने की मनाही नहीं थी। लेकिन इस बार होटल-रेस्तरां औऱ बार को भी कोई छूट नहीं दी गई है। महा शिवरात्रि, स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब बिक्री बंद रहेगी। स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राइ डे रहेगा और शराब की दुकान नहीं खुलेगी।
ड्राई डे कैलेंडर जरूर देखें :
योगी आदित्यनाथ सरकार के आबकारी विभाग (Excise Department) की तरफ से हर साल 1 जनवरी से तीन माह तक का ड्राई डे कैलेंडर जारी किया जाता है। इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, होली और राम नवमी पर ड्राई डे घोषित किया है। इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे।
शराब बंद की लिस्ट :
किशोर बियाणी के इस ऑफर ने बैंको को किया हैरान, जानिए पूरा मामला
मार्च में चार दिन ठेके बंद (Dry Days March 2024) :
5 मार्च: स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती (Swami Dayanand Saraswati Jayanti)
8 मार्च: महाशिवरात्रि (Mahashivratri)
25 मार्च: होली (Holi 2024)
29 मार्च: गुड फ्राइडे (Good Friday)
अप्रैल में 4 दिन ((Dry Days April 2024) :
10 अप्रैल 2024: ईद-उल-फितर
14 अप्रैल 2024: अंबेडकर जयंती
17 अप्रैल 2024: राम नवमी
21 अप्रैल 2024: महावीर जयंती
मई में 1 दिन (Dry Days May 2024) :
1 मई 2024: महाराष्ट्र दिवस (केवल महाराष्ट्र में)
जुलाई में दो दिन शराब के ठेके बंद (Dry Days JUly 2024) :
17 जुलाई 2024: मुहर्रम और आषाढ़ी एकादशी
21 जुलाई 2024: गुरु पूर्णिमा
अगस्त में 2 दिन (Dry Days August 2024) :
15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस
26 अगस्त 2024: जन्माष्टमी
सितंबर में 2 दिन (Dry Days September 2024) :
7 सितंबर 2024: गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में)
17 सितंबर 2024: ईद-ए-मिलाद और अनंत चतुर्दशी
अक्टूबर में 4 दिन (Dry Days October 2024) :
2 अक्टूबर 2024: गांधी जयंती
8 अक्टूबर 2024: निषेध सप्ताह (केवल महाराष्ट्र में)
12 अक्टूबर 2024: दशहरा
17 अक्टूबर 2024: महर्षि वाल्मिकी जयंती
नवंबर में 3 दिन (Dry Days November 2024) :
1 नवंबर 2024: दिवाली
12 नवंबर 2024: कार्तिकी एकादशी
15 नवंबर 2024: गुरु नानक जयंती
दिसंबर में क्रिसमस पर (Dry Days December 2024) :
25 दिसंबर 2024: क्रिसमस
ड्राई डे की वजह क्यों :
ड्राई डे धार्मिक उत्सव, त्योहार या महापुरुषों की जयंती के सम्मान में रखा जाता है। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी शराबबंदी रहती है। ड्राई डेज सरकारी और राजकीय अवकाश वाले दिन भी ड्राई डे रहता है। पूरे देश में शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।