home page

Noida की इस सोसाइटी में रात को नहीं रुक सकते है कुंवार मेहमान, जानिए ताजा अपडेट

noida news : हाल ही में एक अपडेट के जरिए पता चला है कि नोएडा की इस सोसाइटी में किराएदारों के घर रात को अविवाहित मेहमानों के आने पर पाबंदी लगाने जा रहे है। आपको बता दें कि इसके लिए सोसाइटी में नोटिस दिया गया है। ऐसे में आइए जानते है नीचे आर्टिकल में पूरी जानकारी.

 | 
Noida की इस सोसाइटी में रात को नहीं रुक सकते है कुंवार मेहमान, जानिए ताजा अपडेट

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : नोएडा के सेक्टर-99( Sector-99 of Noida ) स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी( Supreme Tower Society ) का अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ( AoA ) किराएदारों के घर रात में आने वाले अविवाहित अतिथियों पर पाबंदी लगाने जा रहा है। इसको लेकर एओए बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी( Notice issued by AOA board ) किया गया है। इसके तहत किराएदारों को अपने घर रात में रुकने वाले अविवाहित अतिथियों के लिए एओए बोर्ड से अनुमित लेनी होगी। 


इसको लेकर किराएदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। साथ ही एओए का यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल( viral on social media ) हो रहा है। सोसाइटी एओए बोर्ड की तरफ से सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर नई नीति बनाई गई है। इसके तहत सोसायटी के निवासियों को लेकर कई नियम बनाए गए हैं। किराएदारों के घर आने वाले अविवाहित को लेकर भी उसमें नियम बनाया गया है। 

cheapest market in delhi : दिल्ली की इन 7 मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता सामान, सिर्फ एक हजार रुपए में हो जाएगी बल्ले बल्ले, जानिए


एओए बोर्ड की तरफ से नई नियमावली निवासियों को भेजी गई है। जब निवासियों ने यह नियमावली पढ़ी तो उनके होश उड़ गए। लोगों ने इसे सीधे तौर पर निजता का हनन बताया। इसके साथ ही एओए की तरफ से कामन एरिया में सिगरेट पीने पर पाबंदी, सोसायटी में वाहनों की गति सीमा 10 किमी प्रति घंटा समेत अन्य नियम बनाए गए हैं।

Liquor : पियक्कड़ 1 महीने शराब छोड़ दे तो शरीर में दिखने लगेगा ये असर


मामले को लेकर एओए की तरफ से कहा गया है कि अभी नीति बनी है। लोगों से इस पर 11 मार्च तक सुझाव मांगे गए थे। अगर किसी निवासी को कोई आपत्ति है तो सुनवाई करने के बाद ही नीति लागू होगी। कोई नियम थोपा नहीं जाएगा। सर्वसम्मति से लागू होगा।