home page

Kota Murder News : पिता की डांट लगी बेटे को बुरी, उतार दिया अपने ही पिता को मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

Kota News : कोटा में नशेड़ी बेटे ने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी शव के पास बैठा रहा और मां के घर आने पर कहा कि पिता गाली-गलौच कर रहे थे, तो मार डाला. मां ने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है उसकी मां जब घर लौटी तो उसे देखकर बेटा वहां से फरार हो गया. पति का शव देखकर महिला सदमे में आ गई आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

 | 
Kota Murder News : पिता की डांट लगी बेटे को बुरी, उतार दिया अपने ही पिता को मौत के घाट, जानिए पूरा मामला 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग पिता की हत्या उसके बेटे ने ही कर दी. बुजुर्ग लंबे समय से बीमार था और घर पर ही रहता था. रविवार को उसने बेटे से कुछ कह दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी हैरानी की बात यह है कि पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा घंटों तक उसके शव के पास बैठा रहा.

उसके बाद जब उसकी मां वहां पहुंची तो वह भाग छूटा. पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम करवाएगी. आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...

Ghazipur News : अभी तक नही बुझी गाजीपुर लैंडफिल की आग, लोगों का कहना; जानलेवा है धुंआ

पुलिस के अनुसार यह खौफनाक वारदात कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में स्थित भदाना गांव में रविवार को हुई. बेटे के हाथों हत्या का शिकार हुए बुजुर्ग का नाम दयाराम (60) है. बताया जा रहा है कि दयाराम ने दिन में अपने बेटे को किसी बात पर डांट दिया था. इससे उसके बेटे को गुस्सा आ गया. उसके बाद उसने अचानक अपने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार कर दिया. इससे उसकी वहीं पर मौत हो गई.

मां को देखकर भाग खड़ा हुआ बेटा :
उस समय घर पर कोई नहीं था. उसकी मां बाहर गई हुई थी. वारदात के बाद आरोपी बेटा कई घंटे अपने पिता के लहूलुहान शव के पास बैठा रहा. शाम को जब दयाराम की पत्नी घर लौटी तो वहां का नजारा देखकर वह सन्न रह गई. उसने रोना धोना शुरू किया तो बेटा वहां से फरार हो गया. उसके बाद दयाराम को तत्काल एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया.

Ghazipur News : अभी तक नही बुझी गाजीपुर लैंडफिल की आग, लोगों का कहना; जानलेवा है धुंआ

पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है :
हत्या की सूचना पर पुलिस पहले मौके और फिर एमबीएस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रखवाया. आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है. फिलहाल रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच पर जुटी है.

Ghazipur News : अभी तक नही बुझी गाजीपुर लैंडफिल की आग, लोगों का कहना; जानलेवा है धुंआ