Kisan Andolan : किसान आंदोलन के चलते हरियाणा, पंजाब, और राजस्थान समेत जम्मू की ट्रेनें हुई बंद
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : पिछले एक पखवाड़े से अंबाला लुधियाना मार्ग शंभू सीमा पर किसानों ने धरना चल रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। रविवार को राजस्थान के बाड़मेर से जम्मू तवी शालीमार मलानी एक्सप्रेस, दिल्ली से जालंधर व जालंधर से दिल्ली आवागमन करने वाली इंटर सिटी सहित तीन ट्रेन रद्द रहीं हैं।
इसके अलावा उड़ीसा के पुरी शहर से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन भी पांच घंटे देरी से पहुंची। एक लेट व तीन ट्रेनों के रद्द रहने के कारण गर्मी के मौसम में रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान रहे
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, और जम्मू की ओर आने जाने वाली कई प्रभावित रहेंगी. इसमें कुछ ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेंगी, कुछ गंतव्य स्टेशनों पर नहीं जाएंगी और कुछेक ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. ट्रेनों का शेड्यूल ये है.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) :
. ट्रेन नंबर 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा 30 अप्रैल , 1 व 2 मई को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा 3 अप्रैल, 1 व 2 मई को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 1 मई को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 1मई को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा 29, 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा 29 व, 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
. ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 30.04.24, 01.05.24, 02.05.24 को रद्द रहेगी.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
. ट्रेन नंबर 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04487, रोहतक-हांसी रेलसेवा दिनांक 29.04.24 से 03.05.24 को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04488, हांसी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 30.04.24 से 04.05.24 को रद्द रहेगी.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
आंशिक रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) :
. ट्रेन नंबर 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
. ट्रेन नंबर 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
. ट्रेन नंबर 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी.
. ट्रेन नंबर 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
. ट्रेन नंबर 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
. ट्रेन नंबर 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
. ट्रेन नंबर 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) :
. ट्रेन नंबर 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.
. ट्रेन नंबर 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए