home page

Indian Railway : मेट्रो की तरह सामान्य ट्रेनों में भी मिलेगी ये ख़ास सुविधा, रेलवे विभाग ने किया ऐलान

Railway Department Update : दोस्तों बता दे कि ट्रेन में हर रोज लाखों-करोड़ों यात्री सफ़र करते है और बात रही मेट्रो की तो मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मेट्रो ट्रेन (metro train) में जिस प्रकार से हमारे लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराती है उसी प्रकार से भारतीय रेलवे में ये सुविधाएँ जल्द देखने को मिलेगी और भारतीय रेलवे डिपार्टमेंट (indian railway department) ने इन कुछ ख़ास सुविधाएँ का ऐलान कर दिया है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
Indian Railway : मेट्रो की तरह सामान्य ट्रेनों में भी मिलेगी ये ख़ास सुविधा, रेलवे विभाग ने किया ऐलान

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : बता दें कि indian रेलवे द्वारा यात्रियों को कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधाएँ प्रदान की जाएगी जिसमे यात्री को कोई भी परेशानी नही होगी, क्योंकि लगभग ज्यादातर यात्रियों को मालूम नही होता है कि ट्रेन कब तक और कहाँ आ चुकी है लेकिन अब ये ख़ास सुविधा रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा जारी कर दी गई है यात्रीगण ध्यान दें... अगला स्टेशन गोरखपुर (gorakhpur) है।

ट्रेन के पूरी तरह से रुक जाने पर ही उतरें... मेट्रो की तरह कुछ ऐसी ही आवाज जल्द ही ट्रेनों में भी सुनाई देगी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोच के अंदर अनाउंसमेंट (announcement) सुनाई देगी। ट्रेन कब और कहां पहुंची, वह कितनी लेट चल रही है ये सब कुछ कोच (coach) के अंदर पता चलता रहेगा आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में....

GT vs MI : मुंबई इंडियन्स की हार के बाद रोहित शर्मा ने लगाई हार्दिक पंड्या को डांट, सब देख कर हो गए हैरान


इसके साथ ही यात्रियों की कोच के अंदर लगे एलईडी पर ट्रेन की स्पीड (speed) भी दिखती रहेगी। यात्री जान सकेंगे कि उनकी ट्रेन किस रफ्तार से भाग रही है। पहले चरण में यह सुविधा नए इकोनॉमी बोगियों (economy coaches) में होगी।

नई इकोनॉमी कोच में स्टेशनों की तरह अनाउंसमेंट सिस्टम (announcement system) होगा। यात्रियों को आने वाले स्टेशनों की जानकारी के अलावा विलंब होने की स्थिति में ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंचने के समय के बारे में सूचना मिलती रहेगी।

GT vs MI : मुंबई इंडियन्स की हार के बाद रोहित शर्मा ने लगाई हार्दिक पंड्या को डांट, सब देख कर हो गए हैरान

फिलहाल महानगरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों में कोच के अंदर यात्रियों को अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए आने वाले स्टेशन समेत अन्य जानकारी दी जाती है। नई इकोनॉमी कोच में यात्री बर्थ पर बैठे-बैठे यह जान सकेंगे कि टॉयलेट खाली है नहीं।


इकोनॉमी कोच में किराया 10% कम :

नई इकोनॉमी कोच का किराया थ्री टियर एसी कोच के मुकाबले 10 फीसदी कम है। जबकि सभी सुविधाएं लगभग सामान्य थर्ड एसी कोच की ही रहेगी। सीटों की लंबाई-चौड़ाई के अलावा सीटों के बीच के गैप में कमी लाई गई है।

GT vs MI : मुंबई इंडियन्स की हार के बाद रोहित शर्मा ने लगाई हार्दिक पंड्या को डांट, सब देख कर हो गए हैरान

मेट्रो की तरह सुनाई देंगे ये संदेश :

- ट्रेन में यात्रा के दौरान कैटरिंग करने वाले वेटर को टिप न दें। अगर वेटर टिप मांगे तो उसकी शिकायत करें।


- ट्रेन में धूम्रपान और शराब का सेवन करना मना है। अगर आप ऐसा करते पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में रेल यात्री सहयोग करें। यात्रा के दौरान ट्रेन की बोगी से लेकर स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने में रेलवे का सहयोग करें।

- पीने के पानी की बोतल का इस्तेमाल करने के बाद उसे क्रश कर दें।

GT vs MI : मुंबई इंडियन्स की हार के बाद रोहित शर्मा ने लगाई हार्दिक पंड्या को डांट, सब देख कर हो गए हैरान

- डिब्बे की साफ-सफाई के लिए ऑनबोर्ड हाउस कीपिंग स्टॉफ से संपर्क करें।

- ट्रेन के अंदर या फिर स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगया जा सकता है।

- ट्रेन के अंदर इमरजेंसी खिड़कियों के बारे में पहले से जानकारी हासिल कर लें।

- ट्रेनों की आवागमन सबंधी जानकारी के लिए 139 और यात्रा के दौरान किसी भी शिकायत के लिए 138 डॉयल करें।

- सुरक्षा संबंधी किसी शिकायत के लिए 182 डॉयल करें।

GT vs MI : मुंबई इंडियन्स की हार के बाद रोहित शर्मा ने लगाई हार्दिक पंड्या को डांट, सब देख कर हो गए हैरान