home page

Holi Special Train : दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के लोगो के लिए खुसखबरी, जल्दी करें बुकिंग

Holi Special Train : बता दें कि अगर आप भी दिल्ली के रहने वाले है तो ये खबर आपके लिए बहुत खास है| दरअसल आपको बता दें कि होली के त्यौहार पर सरकार दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है| ऐसे में अगर आप होली पर बिहार जाना चाहते है| तो जल्दी कीजिए अपना टिकेट बुक करवाएं| ट्रेन के रूट कि पूरी जानकारी हम आपको बता रहे है नीचे खबर में| जुड़े रहे...

 | 
Holi Special Train : दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के लोगो के लिए खुसखबरी, जल्दी करें बुकिंग 

HR NEWS HUB, (ब्यूरो), नई दिल्ली : होली में घर जाने के लिए किसी भी ट्रेन मे कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। सबसे अधिक भीड़ बिहार व झारखंड (Bihar and Jharkhand) जाने वाली ट्रेनों में है। पूर्व दिशा की लगभग सभी ट्रेनों में इस सप्ताह लंबी प्रतीक्षा सूची है।


यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए दिल्ली से अलग-अलग शहरों के लिए होली विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा रही है। पिछले दिनों कई होली विशेष ट्रेनें घोषित हुई हैं। इसी कड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर (Anand Vihar Terminal to Muzaffarpur) के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती


04022 नंबर की विशेष ट्रेन 21 मार्च को रात 11.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। अगले दिन रात साढ़े नौ बजे यह मुजफ्फरपुर पहुंचेगी (It will reach Muzaffarpur at 9.30 pm) । वापसी में 04021 नंबर की विशेष ट्रेन 22 मार्च को रात 11 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी और अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

जनरल, स्लीपर और एसी कोच (General, Sleeper and AC Coaches) वाली यह विशेष ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशन पर ठहरेगी।


SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती