High Court ने कहा, सास ससुर की प्रॉपर्टी में बहू का कितना अधिकार, जानिए ताजा अपडेट
High Court : आप सभी को पता ही होगा कि प्रॉपर्टी से जुड़े मामलो के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है। क्योकि प्रॉपर्टी से जुड़े नियम बदलते ही रहते है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि सास ससुर की प्रॉपर्टी में बहू का कितना अधिकार होता है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस बारे में हाईकोर्ट ने क्या कहा है।
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : सास-ससुर की चल या अचल संपत्ति में बहू का कोई अधिकार नहीं है। भले हीं वह संपत्ति पैतृक(ancestral property) हो या फिर खुद से अर्जित की गई हो। यह व्यवस्था दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में की है।
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि सास-ससुर की किसी भी तरह की संपत्ति पर बहू का कोई भी अधिकार नहीं है। इससे पहले भी कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की थी और अपर जिलाधिकारी के आदेश को बरकरार रखा था।
संपत्ति पर केवल माता-पिता का अधिकार है :
extramarital affair : मेरी सहेली ने मेरे बाप के साथ बनाए रिलेशन, अब डिमांड करती है ये...
आपको बता दें कि एक महिला ने जिलाधिकारी की ओर से ससुर का घर खाली करने के आदेश के खिलाफ अदालत में यह अपील दायर की थी। डबल बेंच की अदलात ने इसपर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। इससे एकल पीठ ने भी यही आदेश दिया था। बता दें कि इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High court) के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस वी.
कामेश्वर राव की पीठ ने की है। अपने फैसले में दोनों जजों ने कहा है कि ऐसी कोई भी चल या अचल, मूर्त या अमूर्त या ऐसी किसी भी संपत्ति जिसमें सास-ससुर का हित जुड़ा हुआ हो, उस पर बहू का कोई अधिकार नहीं हो सकता है।
यह बात मायने नहीं रखती है कि संपत्ति पर सास-ससुर का मालिकाना हक कैसा है। आगे कोर्ट ने कहा कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख व कल्याण के लिए बने नियमों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को अपने घर में शांति से रहने का अधिकार है। इसके अलावे सास-ससुर को अपने घर या संपत्ति से बेटे-बेटी या कानूनी वारिस ही नहीं, बल्कि बहू को भी बेदखल करने का अधिकार है।
8th Pay Commission : जानिए कर्मचारियों का आठवां वेतन आयोग आएगा या फिर नहीं? जाने ताजा अपडेट
कोर्ट में महिला की दलील :
आपको बता दें कि महिला ने अपने पक्ष में दलील देते हुए अदालत से कहा कि उसके ससुर सिर्फ अपने बेटे-बेटी व कानूनी वारिस से ही घर खाली करा सकते हैं। इसके अलावे उन्होंने अपने ससुर स गुजाराभत्ता भी नहीं मांगा है।
इसलिए उन्हें घर से नहीं निकाला जा सकता है। बता दें कि महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावे उसके पति से तलाक का भी मुकदमा चल रहा है। इधर महिला के ससुर ने कहा है कि उनकी बहू से उनका घर खाली करवाया जाए।