BSEH : 10वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जारी किए निर्देश , पोर्टल को किया ओपन
HARYANA NEWS HUB :हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ऑफ़ हरियाणा की तरफ से अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों(Non-State Temporary Recognized Schools)में 10वी एवं 12वी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के सम्बंद में निर्देश जारी किये गए9 Instructions issued) है है। जिसके मुताबिक आज से बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र ऑनलाइन शुरू हो रहे है। और इसके आवेदन के लिए 31 जनवरी से 07 फरवरी तक रहने वाली है। जो की बिना विलम्ब( delay) के है। साल 2024 के लिए 10वी एवं 12वी की परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Age of Marriage : जानिए विवाह के लिए लड़का-लड़की की आयु में कितना होना चाहिए अंतर
कितना है आवेदन शुल्क
बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा में अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए 10वी एवं 12वी की परीक्षा के लिए अलग अलग शुल्क लागु है। 10वी के लिए 750 रु परीक्षा शुल्क, माइग्रेशन शुल्क 50 रु एवं 100 रु प्रायोगिक विषय के टोटल 900 रु है वही पर 12वी की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 900 रु परीक्षा शुल्क, माइग्रेशन शुल्क 100 रु , एवं प्रायोगिक परीक्षा(Practical Examination) शुल्क 100 रु टोटल 1100 रु है। वही पर दसवीं एवं बाहरवीं में अतिरिक्त विषय शुल्क 200 रु जमा करना होगा।
Age of Marriage : जानिए विवाह के लिए लड़का-लड़की की आयु में कितना होना चाहिए अंतर
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन
31 जनवरी से 07 फरवरी तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन (Application without late fee )की तिथि है जबकि दसवीं बाहरवीं के लिए स्कूल मुखिया 1000 रु विलम्ब शुल्क के साथ 8 से 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही स्टाफ स्टेटमेंट एवं सेण्टर विकल्प के लिए 31 जनवरी से 9 फरवरी तक का समय है और जिन स्कूलों में सभी ऑनलाइन कार्य पूर्ण हो (Online task completed)चुके है। फॉर्म एवं
सेण्टर का विकल्प छू लिया है उनको फाइनल कट लिस्ट 10 फरवरी को स्कूल की लॉगिन आईडी पर जारी की जाएगी। जिन स्कूलो में सेण्टर का विकल्प नहीं भरा गया है उनको परीक्षा सेण्टर बोर्ड के नियमो के मुताबिक (According to the rules of the board)अलॉट होगा।x