FASTag यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बस करना होगा ये काम
HARYANA NEWS HUB : बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि ञ9NHAI ने फास्टैग केवाईसी (fastag kyc) अपडेट की डेडलाइन 31 जनवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 तक बढ़ाई गई है। फास्टैग की केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) अनिवार्य हो गई है ताकि एक फास्टैग को कई गाड़ियों पर लगाने की शिकायत नहीं हो। सरकार ने फास्टैग के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए वन व्हीकल वन फास्टैग मुहिम शुरू की है।
घर में रख सकते है इतना पैसा, वरना इतना लगेगा Income Tax
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की तरफ से FASTag यूजर्स को भारी राहत दी गई है। दरअसल सरकार ने फास्टैग केवाईसी अपडेट की डेडलाइन को बढ़ा दिया है, जो पहले तक 31 जनवरी 2024 हुआ करती थी। मतलब अगर आपके फास्टैग की केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) नहीं है, तो आपका फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद ब्लैकलिस्ट हो जाना था, लेकिन सरकार की ओर से केवाईसी अपडेट में छूट दी गई है।
केवाईसी अपडेट क्यों जरूरी
NHAI को शिकायत मिली थी कि फास्टैग का गलत इस्तेमाल हो रहा है। नियमों के मुताबिक हर एक गाड़ी के लिए अलग फास्टैग होना चाहिए, लेकिन एक फास्टैग को कई गाड़ियों पर लगाने की शिकायत मिली थी। ऐसे में एनएचएआई की ओर से सभी फास्टैग की केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया। हर फास्टैग यूजर्स को इसे 31 जनवरी 2024 तक पूरा करना था, जिसकी डेट बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 कर दी गई है। मतलब फास्टैग केवाईसी अपडेट की डेट को करीब एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले एनएचएआई और बैंकों को निर्देश दिया गया था कि बिना केवाईसी के फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या फिर डीएक्टिवेट कर दिया जाए।
घर में रख सकते है इतना पैसा, वरना इतना लगेगा Income Tax
क्या है वन व्हीकल वन फास्टैग
NHAI ने ऐलान किया है कि फास्टैग के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए वन व्हीकल वन फास्टैग मुहिम शुरू की गई है। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक को कम किया जा सकेगा।
क्या है फास्टैग
FASTags रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी हैं, जिनका मकसद सीधे वॉलेट या लिंक किए गए बैंक अकाउंट से टोल भुगतान करना है। फास्टैग को विंडशील्ड पर लगाना अनिवार्य होता है।