home page

Goldy Brar : अमेरिका पुलिस का दावा; मरने वाला शख्स गोल्डी बराड़ नहीं, जानिए कौन है फिर वो शख्स

Goldy Brar Murder News : अमेरिकी पुलिस (US Police) ने इस मु्द्दे पर स्थिति साफ करते हुए कहा है कि 'हम साफ कर देना चाहते हैं कि जिस व्यक्ति की हत्या कैलिफोर्निया (California) में हुई है, वो गोल्ड़ी बराड़ नहीं है, बल्कि वो व्यक्ति कोई और है गोल्डी बराड़ गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। वह स्टडी वीजा पर कनाडा गया था लेकिन वहां अपराध की दुनिया में उतर गया। बुधवार को अमेरिका में उसकी गोली मारकर हत्या करने की खबरें मीडिया में आ गई थी। अब अमेरिका की पुलिस ने इसका खंडन किया है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से....
 
 | 
Goldy Brar : अमेरिका पुलिस का दावा; मरने वाला शख्स गोल्डी बराड़ नहीं, जानिए कौन है फिर वो शख्स

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : पंजाब का वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जिंदा है। बुधवार को उसकी मौत की खबरें मीडिया में आई थी। इसके बाद कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इसका खंडन किया। कि गोलीबारी की घटना में हमला करने वाले दो व्यक्तियों में से एक कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था। बता दें कि बुधवार को गोल्डी बराड़ की मौत की खबर सामने आने के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली थी। 

फ्रेस्नो पुलिस ने पारस्परिक विवाद में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू (Holt Avenue) की एक गली में मारे गए व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय जेवियर ग्लैडनी (Xavier Gladney) के रूप में की। कथित शूटर की पहचान 33 वर्षीय डैरेन विलियम्स (darren williams) के रूप में हुई है।

Haryana News : हिसार के राखीगढ़ी में मिले राजा-महाराजाओं के समय दो मंजिला भवन, जानें


द फ्रेस्नो बी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को यह भी कहा कि यह घटना भारत में एक प्रतिष्ठित गिरोह की हत्या से जुड़े किसी मामले से जुड़ी नहीं है।

फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने कहा-खबरों में सच्चाई नहीं :
फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा कि किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ है, तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है। 

Haryana News : हिसार के राखीगढ़ी में मिले राजा-महाराजाओं के समय दो मंजिला भवन, जानें

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही सूचना के परिणामस्वरूप हमें दुनिया भर से सवाल मिले हैं। हमें नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की, लेकिन इसने तूल पकड़ लिया और जंगल की आग की तरह फैल गई। लेकिन यह सच नहीं है।  

पुलिस ने अभी तक उन दो व्यक्तियों की पहचान नहीं की है जिन पर हमला किया गया था, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

Haryana News : हिसार के राखीगढ़ी में मिले राजा-महाराजाओं के समय दो मंजिला भवन, जानें
मंगलवार शाम को हुई थी फायरिंग :
मंगलवार शाम को लड़ाई के बाद फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में दो युवकों पर हमला किया गया था। गोलीबारी की खबरें भारत में जंगल की आग की तरह फैल गईं, जिसमें दावा किया गया कि मृतक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था।

मुक्तसर का रहने वाला है गोल्डी :
गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला था। गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में हत्या की गई थी। गुरलाल को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर 11 अक्टूबर, 2020 की रात गोली मारी गई थी। वह पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता था।

Haryana News : हिसार के राखीगढ़ी में मिले राजा-महाराजाओं के समय दो मंजिला भवन, जानें