home page

FASTag New Rule : वाहन चालकों के लिए बड़ी अपडेट, अब सिर्फ एक ही व्हिकल से जुड़ेगा एक फ़ास्टैग

FASTag News : दोस्तों बता दें कि सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का ‘वन व्हीकल वन फास्टैग’ (One Vehicle, One Fastag) नॉर्म सोमवार (1 अप्रैल) से लागू हो गया है जिस मुताबिक आपको बता दें कि कल यानि सोमवार से‘एक व्हीकल, एक फास्टैग’नियम लागू हो गया है। इस नियम के तहत अब एक व्हिकल से सिर्फ एक फास्टैग जुड़ेगा आइए जानते है न्यूज़ में विस्तार से...
 
 | 
 FASTag New Rule : वाहन चालकों के लिए बड़ी अपडेट, अब सिर्फ एक ही व्हिकल से जुड़ेगा एक फ़ास्टैग 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : One Vehicle, One Fastag भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का ‘एक व्हीकल, एक फास्टैग’ नियम सोमवार से लागू हो गया है एनएचएआई (NHAI) ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स (paytm fastag यूजर्स) के सामने आ रही समस्याओं को देखते हुए 'वन व्हीकल, वन फास्टैग' पहल के अनुपालन की समय सीमा मार्च के आखिर तक बढ़ा दी थी आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

"कई फास्टैग काम नहीं करेंगे... जिन लोगों के पास एक वाहन के लिए कई फास्टैग हैं, वे आज (1 अप्रैल) से उन सभी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली (electronic toll collection system) की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही प्रदान करने के लिए, एनएचएआई ने 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल की है। जिसका मकसद कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना और कई फास्टैग को एक विशेष वाहन से जोड़ने को रोकना है।

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?


पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के व्यापारियों को 15 मार्च तक अपने खातों को दूसरे बैंकों में शिफ्ट करने की सलाह दी थी।

फास्टैग भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाता है।
लगभग 98 प्रतिशत की पैठ दर और 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ, फास्टैग ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली में क्रांति ला दी है।

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?

यह सीधे प्रीपेड या उससे जुड़े बचत खाते या सीधे टोल मालिक से टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (Radio Frequency Identification Technology) का इस्तेमाल करता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब एक व्हीकल पर एक से ज्यादा फास्टैग नहीं लगाए जा सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों के पास एक व्हीकल के लिए कई फास्टैग हैं, वह एक अप्रैल से उनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.’’ 

NHAI ने पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले व्हीकल मालिकों की समस्याओं को देखते हुए ‘एक व्हीकल, एक फास्टैग’ पहल के अनुपालन की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी थी. 

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?


इसके जरिये प्राधिकरण कई व्हीकलों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल पर लगाम लगाने के साथ कई फास्टैग को किसी खास व्हीकल से संबद्ध करने पर रोक लगाना चाहता है. 

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की एफिशिएंसी (Efficiency of Electronic Toll Collection System) बढ़ाने और टोल प्लाजा पर बेहतर आवाजाही के लिए NHAI ने ‘एक व्हीकल, एक फास्टैग’ पहल शुरू की है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की सहयोगी यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के ग्राहकों और कारोबारियों को 15 मार्च तक अपने खाते दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करने की सलाह दी थी.  

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?

बता दें कि फास्टैग की पहुंच लगभग 98 प्रतिशत व्हीकलों तक है और इसके आठ करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. फास्टैग भारत में टोल कलेक्शन की इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था है और इसका संचालन NHAI करता है. 

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?


फास्टैग में सीधे टोल मालिक से जुड़े प्रीपेड (prepaid) या बचत खाते से टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का इस्तेमाल होता है.

FASTags की मदद से टोल प्लाजा पर कैशलेस पेमेंट हो पाता है. इससे वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर कम समय लगता है और पेमेंट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता या कम इंतजार करना पड़ता है.

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?