Facebook, Instagram News : क्या एक बार फिर से ठप पड़ गए थे Meta के ये 2 बड़े प्लेटफ़ॉर्म?
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : मेटा की दो सर्विसेज के एक बार फिर से ठप होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया (asia), अमेरिका (america), ब्रिटेन (briten) और यूरोप (europe) में 20 मार्च को Instagram और Facebook की सेवाएं ठप हो गई थीं रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यूजर्स को लॉगिन (USERS LOGIN) करने, फीड अपलोड (Feed Upload) होने में परेशानी आ रही थी लोगों ने कहा है
कि वह इन सोशल मीडिया एप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. देर रात तक लगभग 1000 लोग शिकायत कर चुके हैं कि वह मैसेंजर पर मैसेज न तो भेज पा रहे हैं न ही रिसीव (receive) कर पा रहे हैं. इसके अलावा भी कई यूजर्स को अलग-अलग तरह की दिक्कतें आ रही हैं आइए जानते है नीचे दिए गए आर्टिकल में....
BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?
डाउनडिटेक्टर (downdetector) पर करीब 1,000 लोगों ने फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज ना भेज पाने की शिकायत की है। यूजर्स के मुताबिक वे मैसेंजर पर ना ही मैसेज भेज पर रहे थे और ना ही उन्हें मैसेज रिसीव हो रहे थे।
कई यूजर्स को "unavailable to friends" का नोटिफिकेशन मिल रहा था। यूजर्स को फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर 20 मार्च को करीब रात के 9.30 बजे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कंपनी की ओर से इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?
बता दें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में मेटा का सर्वर डाउन हुआ था जिसके बाद फेसबुक, फेसबुक मैसेजर, इंस्टाग्राम और थ्रेड के यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला।
इस दौरान यूजर्स का अकाउंट (account) अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आती रही। करीब डेढ़ घंटे तक यह आउटेज जारी रही।
BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?