extramarital affair : जीजा साली का चल रहा था अफेयर, प्रेग्नेंट होने पर जीजा हो गया फरार
MP News : जीजा साली का रिश्ता एक मजाक मस्ती करने वाला रिश्ता होता है। ऐसे में मजाक में साली को आधी घर वाली भी कहा जाता है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जीजा साली ने मजाक में नहीं सीरीयस ले लिया और अपनी साली के साथ अफेयर शुरू कर दिया। लेकिन इतना तो ठीक था। जब वो प्रेग्रेंट हुई तो उसे छोड़ कर जीजा फरार हो गया । ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है पूरा मामला।
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : हाल ही में एमपी के इस जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने है। जहां एक युवक ने जीजा-साली के अटूट रिश्ते को तार-तार कर दिया है। जीजा-साली के बीच प्रेम-प्रसंग हुआ और इस दौरान साली गर्भवती हो गई। मामला बच्चे तक जा पहुंचा, जिसके बाद अब इस पूरे मामले की शिकायत युवती ने थाने में कर दी।
बता दें कि घटना जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत की है, जहां यह घटना हुई है। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि एक ही गांव के दोनों हैं, जिसमें एक जीजा अपने रिश्ते की साली के साथ इतना नजदीक आ गया कि दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। प्रेम-प्रसंग का यह रिश्ता धीरे-धीरे शारीरिक संबंध में जा पहुंचा और फिर अचानक ही युवती गर्भवती हो गई।
IRCTC News : जानिए भारत के कौन से राज्य के पास है सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, जाने डिटेल
युवती के गर्भवती होते ही इस रिश्ते को लेकर हल्ला मचना शुरू हुआ। लोगों की जानकारी में बात आई और बात को दबाने के लिए दोनों में समझौता कराने की कोशिश की गई। आगे का हल निकालने की बात चल ही रही थी, तब तक अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म दे दिया और जैसे युवती ने बच्चे को जन्म दिया, उसके बाद से ही यह मामला और तूल पकड़ लिया और फिर युवक ने उस बच्चे को अपनाने से मना कर दिया।
इसके बाद युवती इन सबसे तंग आकर इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। जहां केशवाही चौकी में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और युवक की तलाश शुरू की गई। युवक थाने में शिकायत के बाद से ही फरार हो गया था। पुलिस को पता लगा कि युवक बेंगलुरु में है तो पुलिस उसे पकड़ने के लिए बेंगलुरु पहुंच गई। लेकिन युवक को जब पता लगा कि पुलिस बेंगलुरु आ चुकी है तो वह वहां से भी भाग निकला।
IRCTC News : जानिए भारत के कौन से राज्य के पास है सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, जाने डिटेल
बेंगलुरु से जब युवक के पीछे-पीछे पुलिस आई तो युवक को कटनी में दबोच लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस इसमें और तहकीकात कर रही है। युवक पुलिस की गिरफ्त में है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर पांडे के साथ आर गणेश की भूमिका महत्वपूर्ण रही। चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। युवक के विरूद्ध धारा-376 व अन्य धाराओं पर मामला दर्ज है।