home page

UP के इन जिलों में प्लास्टिक से बनेगा डीजल, प्लांट में 1100 करोड़ की आएगी लागत

UP News : आप सभी को पता ही होगा कि प्रदूषण कितना बढ़ा हुआ है। इसी को देखते हुए अब यूपी के इन पांच जिलों में 1100 करोड़ की लागत से प्लांट बनाए जाएगे। आपको बता दें कि इन प्लांट में प्लास्टिक से डीजल बनाया जाएगा। दरअसल पहला प्लांट अयोध्या में शुरू किया जाएगा। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.

 | 
UP के इन जिलों में प्लास्टिक से बनेगा डीजल, प्लांट में 1100 करोड़ की आएगी लागत

HARYANA NEWS HUB : प्रदूषण कम करने के लिए प्रदेश में प्लास्टिक से डीजल( plastic to diesel ) बनाने वाले पांच प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए एमके एरोमैटिक्स( MK Aromatics ) नाम की कंपनी ने राज्य सरकार( state government ) के साथ करार किया है। ये पांच प्लांट अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गाजियाबाद में लगेंगे।


इस प्रॉजेक्ट में कंपनी 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पहला प्लांट अयोध्या में शुरू किया जाएगा। अयोध्या में रोजाना 20 टन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। बाद में इस प्लांट की क्षमता दोगुनी की जाएगी। इस प्लांट में कंपनी 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

High Court : पत्नी ने 5 लाख रुपए मांगे पति से महीना खर्च के लिए, फिर हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

 

पहले चरण में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र( Ayodhya Municipal Corporation area ) में प्लास्टिक का निस्तारण करने के लिए प्लांट लगाया जाएगा। बाद में इसे पंचायत और ब्लॉक स्तर पर( At Panchayat and Block level ) भी बढ़ाया जाएगा। इसके बाद लखनऊ में प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। पहले चरण में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 100 प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन सेंटर( Waste Collection Center ) बनाए जाएंगे।

हर प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन सेंटर का जिम्मा महिला वॉलंटियर को दिया जाएगा। इसके अलावा हर सेंटर के लिए प्लास्टिक लाने के लिए 4-5 ई-रिक्शा लगाए जाएंगे। साथ ही हर सेंटर से 20 से 25 कचरा बीनने वाले को जोड़ा जाएगा, जिससे 200 लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 3,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे।

Liquor : ये है भारत में पियक्कड़ों की पसंदीदा शराब, पीने वाले कर रहे है बेहद पसंद

 

ऐसे काम करेगा प्लांट :

इस प्लांट में प्लास्टिक वेस्ट को पहले क्रूड ऑइल में बदला जाएगा। इसके बाद इस क्रूड ऑइल को डीजल में बदला जाएगा। इसका इस्तेमाल जेनरेटर, ट्रैक्टर, पंप सेट और मशीनों किया जा सकेगा। कंपनी के डायरेक्टर इमरान रिजवी के मुताबिक इस प्लांट में बनने वाला डीजल और क्रूड ऑइल सल्फर मुक्त होगा, जिससे इसका इस्तेमाल करने पर प्रदूषण नहीं होगा। मौजूदा समय में कंपनी चेन्नै और गोवा में इस तरह के प्लांट का संचालन कर रही है।