Delhi Murder : इंडिया गेट पर आइसक्रीम विक्रेता की हत्या, जानिए पूरा मामला
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : इंडिया गेट के आउटर सर्कल पर आइसक्रीम वेंडर की शख्स ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस द्वारा इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रभाकर के रूप में हुई है
और वह 23 वर्ष का था और दिल्ली के हमदर्द नगर में रहता था वारदात की सूचना पर नई दिल्ली डीसीपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
Desi Drinks Benifits : आप भी है तेज गर्मी से परेशान, तो जानिए इन 5 देसी ड्रिंक्स के बारे में, जिससे मिलेगी आपको भरपूर मात्रा में एनर्जी
नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात पंडारा रोड पर चाकू मारने की पीसीआर कॉल मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक घायल शख्स मिला।
उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी पहचान आइसक्रीम विक्रेता प्रभात कुमार के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। डीसीपी का कहना है कि वह अभी मामले के बारे में पता कर रहे है।