home page

Delhi Dehradun Expressway : इस दिन से शुरू होगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, जानिए पहले कौन-सा खुलेगा हिस्सा

Delhi Dehradun Expressway : एक रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का काम अंतिम चरण पर पहुंच गया है जानकारी के मुताबिक, पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एक हफ्ते तक ट्रायल रन चलेगा बता दें कि 31 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से को दो पैकेज में बनाया जा रहा है। पहले चरण में इसके केवल ये हिस्से खुलेंगे आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....
 
 | 
Delhi Dehradun Expressway : इस दिन से शुरू होगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, जानिए पहले कौन-सा खुलेगा हिस्सा 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : दिल्ली के लोगों की सबसे बड़ी समस्या जाम की होती है। लेकिन, अब इससे राजधानी (capital) के लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के पहले चरण का काम लंबे इंतजार के अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। अक्षरधाम मंदिर से बागपत के खेकड़ा तक करीब 31 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से को दो पैकेज में बनाने का काम किया जा रहा है, जिसका 90 फीसदी काम लगभग हो चुका है

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने मई महीने के अंत तक इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि, यातायात शुरू होने के लिए जून महीने के मध्य तक इंतजार करना पड़ सकता है।

High Court Opinion : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, महिलाओं को लेकर भरण-पोषण में नही दिया जायगा खर्चा

अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एक हफ्ते तक ट्रायल (trial) रन चलेगा और मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद यातायात शुरू कर दिया जाएगा आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

High Court Opinion : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, महिलाओं को लेकर भरण-पोषण में नही दिया जायगा खर्चा
 
 

हालांकि, यातायात खुलने के लिए मध्य जून तक इंतजार करना पड़ सकता है। अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा कर लेंगे। 


फिर ट्रायल रन एक सप्ताह तक चलेगा। इसके बाद सड़क परिवहन (road transport) और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) से मंजूरी मिलते ही यातायात शुरू कर दिया जाएगा।

High Court Opinion : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, महिलाओं को लेकर भरण-पोषण में नही दिया जायगा खर्चा

अक्षरधाम से लोनी और बागपत सीधे जुड़ेगा : 

एक्सप्रेसवे के पहले चरण को यातायात के लिए खोले जाने से पूर्वी दिल्ली के लोगों का बड़ा लाभ मिलेगा। खासकर, अक्षरधाम से चलकर गाजियाबाद के लोनी और बागपत के खेकड़ा तक पहुंचना आसाना हो जाएगा। 

एनएचएआई ने टोल दरों को निर्धारित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं, निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि वो टोल प्लाजा पर कैमरे और अन्य जरूरी उपकरण लगाने का काम शुरू कर दें। 

High Court Opinion : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, महिलाओं को लेकर भरण-पोषण में नही दिया जायगा खर्चा

30 हजार पीसीयू वाहनों का दबाव कम होगा :

पहले चरण का काम पूरा होने पर दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut and Eastern Peripheral Expressway) सीधे जुड़ जाएंगे, क्योंकि देहरादून एक्सप्रेसवे अक्षरधाम में मेरठ एक्सप्रेसवे (Dehradun Expressway Meerut Expressway in Akshardham) से शुरू हो रहा है जो खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल (Khekra in Eastern Peripheral) को जोड़ेगा। 

High Court Opinion : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, महिलाओं को लेकर भरण-पोषण में नही दिया जायगा खर्चा

माना जा रहा है कि शुरुआत में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या कोई खास कम नहीं होगी, लेकिन नवंबर तक वाहनों का सीधे आवागमन देहरादून तक शुरू होगा। 

इससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर करीब 30 हजार पैसेंजर (passenger) पर कार यूनिट (पीसीयू) वाहनों का दबाव कम होगा। मौजूदा वक्त में सोनीपत की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहन भी सीधे एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में आ सकेंगे।

High Court Opinion : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, महिलाओं को लेकर भरण-पोषण में नही दिया जायगा खर्चा


पहले चरण में खुलने वाला हिस्सा :

पैकेज कहां से कहां तक किलोमीटर कार्य स्थिति

1 अक्षरधाम-लोनी बॉर्डर 15.50 97 फीसदी

2 लोनी बॉर्डर - खेकड़ा 16.60 90 फीसदी

High Court Opinion : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, महिलाओं को लेकर भरण-पोषण में नही दिया जायगा खर्चा