home page

CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, अब इन लोगों की खैर नही

बता दें कि हाल ही में यूपी सरकार ने एक बड़ा फसला लिया है जिसके तहत यूपी में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित किया जा रहा है। जहां एक कमरे में बैठेकर जिले और शहर के सभी प्रमुख चौराहों की निगरनी सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जा रही है। अब इन लोगों की खैर नही है। आइए जनते है खबर में पूरा मामला-

 | 
CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, अब इन लोगों की खैर नही

HARYANA NEWS HUB : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बदमाशों- शोहदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी ने बेटी को छेड़ने कोशिश की तो वह बच नहीं पाएगा; अगले ही चौराहे पर उसका राम नाम सत्‍य हो जाएगा।  जिले के कबीर मगहर महोत्सव के समापन समारोह (Closing ceremony of Kabir Maghar Mahotsav) ने यहां 360 करोड़ की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

घर में रख सकते है इतना पैसा, वरना इतना लगेगा Income Tax


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ  (CM Yogi Adityanath) ने सामूहिक विवाह योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव की महत्वपूर्ण कारक बन रही हैं।  सीएम योगी आदित्यनाथ मगहर में करीब 3। 20 बजे कबीर चौरा पहुंचे।  इसके बाद वह संत कबीर के निर्वाण स्थली के मजार व समाधि पर पहुंचकर दर्शन किया।  इसके बाद उन्होंने सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह के बंधन में बंधे 600 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। 

कबीर के बिना मगहर नरक था। ।  संत के चमत्‍कार ने इसे स्‍वर्णमयी बनाया
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कबीर के बगैर मगहर सचमुच नरक था।  कबीर के बारे में यह मान्यता थी कि मगहर में जाने से नरक मिलता है।  यहां की जमीन नमकीन थी और पानी भी खारा था लेकिन कबीर के चमत्कार ने इसे स्वर्णमयी बना दिया।  आज संत कबीर के चमत्कार से पूरा जनपद चमत्कृत हो उठा है।  इसीलिए, कबीर महोत्सव इस जनपद की पहचान है। 

घर में रख सकते है इतना पैसा, वरना इतना लगेगा Income Tax

अब जिले में हो रहा है तेजी से विकास
उन्होंने संतकबीरनगर जिले के विकास की बात करते हुए कहा कि मगहर के विकास के साथ- साथ बखिरा झील को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है।  इसके अलावा बखिरा झील को पक्षी विहार और मछुआरों के लिए मछली पालन के लिए विकसित किया जा रहा है।  उसके साथ ही बाबा तामेश्वर नाथ धाम को भी हम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। 

जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बन रहा
इस जनपद में मेडिकल कॉलेज और बसों के ठहराव के लिए रोडवेज बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।  इससे एक ही जगह पर पूरे जनपद की निगरानी की जा सके।  सीएम योगी शोहदों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी महिला या बेटी को किसी ने छेड़ने या चोरी व डकैती करने का प्रयास किया तो अगले चौराहे पर जाते -जाते पुलिस राम नाम सत्य की बात सामने आ जाएगी। 

घर में रख सकते है इतना पैसा, वरना इतना लगेगा Income Tax

पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत का गौरव बढ़ा
उन्होंने प्रदेश समेत जनपद में विकास और रोजगार की गारंटी की बात करते हुए कहा कि जब देश शक्तिशाली होता है तब वह समर्थ होता है तो समृद्धि अपने आप आने लगती है।  प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में देश का गौरव बढ़ा, हम सबका गौरव बढ़ा।  आज देश की 140 करोड़ जनता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। 

भारत अब विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश
आज मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है।  उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में एक बार पुन: मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में बनने का अवसर दें ताकि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके।