Chanakya Niti : शादी के बाद भी मर्द इन कारणों से दुसरी महिलाओं की करने लगत है तलाश, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति
chanakya niti in hindi : आपने ये तो सुना ही होगा कि पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों तक का होता है। लेकिन बहुत से लोगो के साथ ऐसा है कि शादी के कुछ साल बाद पति पत्नी का प्यार और रोमांस दोनो ही कम होने लगता है। ऐसा किस कारण से होता है। क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि चाणक्य नीति में इस बारे में क्या कहा गया है कि शादी के बाद पति दुसरी महिलाओं की तलाश क्यों करता है। ऐसे में आइए जानते है नीचे आर्टिकल में.
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : महान विद्वान आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी नीतियों में परिवार, समाज के साथ ही कई मुद्दों पर नियम भी बताये गएं हैं। ये सभी नियम वर्तमान समय में कठोर भी होने लग जाते हैं और प्रांसगिंक भी। जिसमें ये भी बताया गया है कि आखिर क्यों पुरुष का अपनी पत्नी से मोहभंग हो जाते है(Why do men become disillusioned with their wives?) और क्यों वो दूसरी स्त्री के प्रति सम्मोहित हो जाता है।
शादी के बाद स्त्री-पुरुष का किसी अन्य के लिए आकर्षण सामान्य है। ये कभी गलत नहीं है, लेकिन जब ये आकर्षण प्रशंसा से कहीं आगे बढ़ जाए तो नया रिश्ता बनता है, जो हमारे समाज में कभी स्वीकार्य नही करता है। ऐसा बना नया रिश्ता पुराने से पुराने प्रेम संबंध और शादी को तोड़ने की क्षमता रखता है।
टाईम के साथ साथ वैवाहिक रिश्ते में कड़वाहट(Bitterness in marital relationship) की वजह वाणी की मधुरता में कमी होना होती है। ऐसे में घर की स्त्री हो या फिर पुरुष, घर के बाहर वो मधुरता तलाशने भी लगता है, बस यहीं से परेशानी शुरू हो जाती है। एक वैवाहिक रिश्ते में दूसरे सुखों के साथ ही मानसिक सुख भी मायने रखता है, जिसकी कमी रिश्ते तोड़ देती है।
हाईकोर्ट का निर्णय रद्द कर, Supreme Court ने दिया प्रॉपर्टी वसीयत के मामले में बड़ा फैसला
चाणक्य नीति (Chankaya Niti) के अनुसार, जब पति पत्नी 1 दूसरे पर ध्यान नहीं देते या फिर एक दूसरे को पूरा समय नहीं देते पाते है और फिर सिर्फ 1 दूसरे की कमियों को गिनाते रहते हैं तो ऐसे में रिश्तों में खटास आने लगती है । ऐसे में पति, पत्नी की जगह किसी और स्त्री की की तरफ आकर्षित हो जाता है
वैवाहिक जीवन(married life) की सबसे बड़ी ताकत ही उनका भरोसा है। अगर स्त्री ये भरोसा तोड़ती है तो पुरुष और अगर पुरुष ये भरोसा तोड़ता है तो स्त्री, घर के बाहर रिश्तों की तलाश करने लगती है। अपनी जरुरतों के लिए ऐसे स्त्री पुरुष एक्ट्रा मैरिटल अफेयर में कहीं आगे बढ़ जाते हैं
चाणक्य नीति के अनुसार, वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के बीच सन्तान के होने के बाद कभी कभी रिश्तों में बदलाव भी आ जाता है। स्त्री पुरुष एक दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में चंचल स्वभाव वाले पुरुष घर से बाहर अन्य के प्रति आकर्षित हो जाते हैं और यहीं से एक्ट्रा मैरिटल अफेयर की शुरुआत हो जाती है।
(नोट- ये सभी जानकारी वेबसाइटों से ली गई है। HR NEWS HUB इसकी पुष्टि नहीं करता है।)