home page

Asam News : असम पुलिस को असम में बड़ी सफलता हासिल, करीब 210 करोड़ की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार ​​​​​​​

 Guwahati : बता दें कि हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक़ असम सरकार इन दिनों जोरो शोरो से नशा मुक्त की दिशा में लगातार बढ़ रही है इसी के चलते STF असम और कछार पुलिस (Cachar Police) ने संयुक्त अभियान में सिलचर (Silchar) में 21 किलोग्राम हेरोइन (heroin) जब्त की है साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है आइए जानते है क्या है पूरा मामला न्यूज़ में विस्तार से...

 | 
 Asam News : असम पुलिस को असम में बड़ी सफलता हासिल, करीब 210 करोड़ की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : Drugs बता दें कि असम पुलिस अब इन दिनों में नशीले पदार्थ को लेकर बहुत ही शानदार कार्य कर रही है क्योंकि ऐसा ही मामला एक सामने देखने को मिला है जिससे कि असम सरकार ने नशा मुक्त रोकने के लिए लगातार कार्य कर रही है उत्‍तर-पूर्वी राज्‍य असम में गुरुवार को 210 करोड़ के नशीले पदार्थ की बरामदगी का मामला सामने आया.

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले असम प्रशासन (asam Administration) ने गुरुवार को कछार जिले में 210 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की. यह राज्‍य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं (drugs) की बरामदगी मानी जा रही है. इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. स्‍वयं असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (CM Hemant Biswa Sarma) ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी जानकारी दी है आइए जानते है खबर में पूरा मामला...

Pakistan में आंतकियों को ठिकाने लगा रहा है भारत, पुलवामा हमले के बाद इतने आतंकी निपटाए
 


साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस मामले की जांच जारी है। इसे लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्‍स हैंडल पर जानकारी देते हुए असम पुलिस को बधाई दी है। साथ ही उन्‍होंने यह जिक्र भी किया कि यह ड्रग्‍स के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर राज्‍य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Pakistan में आंतकियों को ठिकाने लगा रहा है भारत, पुलवामा हमले के बाद इतने आतंकी निपटाए

 


इस संयुक्‍त ऑपरेशन का प्रतिनधि‍त्‍व असम एसटीएफ (asam stf) के आईजीपी पार्थ सारथी महंता (IGP Partha Sarathi Mahanta) और कछार पुलिस के एसपी नुमल महत्‍ता ने (Cachar Police SP Numal Mahatta) किया। 

Pakistan में आंतकियों को ठिकाने लगा रहा है भारत, पुलवामा हमले के बाद इतने आतंकी निपटाए

गुप्‍त सूचना के आधार पर गुरुवार को एसटीएफ की  टीम ने सईदपुर के पास वाहन MZ-01-7204 की जांच की इस दौरान उन्‍हें प्‍योर फॉर्म में  21 किलो ग्राम हेरोइन जब्‍त की। यह इलाका कछार जिले के सि‍लचर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।

आईजीपी, एसटीएफ ने बताया कि दस दिन पहले उन्‍हें इनपुट म‍िला था कि पड़ोसी राज्‍य से ड्रग्‍स का बड़ा कन्‍साइनमेंट राज्‍य में आने वाला है, जहां से इसे दो बड़े शहरों में सप्‍लाई किया जाएगा।

Pakistan में आंतकियों को ठिकाने लगा रहा है भारत, पुलवामा हमले के बाद इतने आतंकी निपटाए