Arvind Kejriwal : तिहाड़ जेल में पहली बार मिली अरविन्द केजरीवाल को इंसुलिन, बहुत ज्यादा बढ़ गया था शुगर लेवल
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का दावा है कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था. सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था. ईडी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उन्हें इंसुलिन दी गई है इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल के उस आवेदन को खारिज कर दिया,
जिसमें उन्होंने शुगर की बीमारी और ब्लड शुगर के स्तर में जारी उतार-चढ़ाव के इलाज के लिए अपनी पसंद के निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजाना 15 मिनट परामर्श की अनुमति मांगी थी आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...
इससे पहले कल सोमवार को अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से एक और झटका लगा। प्रतिदिन 15 मिनट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने चिकित्सकों से सलाह लेने की अनुमति देने की मांग की केजरीवाल की अर्जी को कोर्ट ने ठुकरा दिया था।
सीएम ने जेल अधीक्षक को लिखा पत्र, कहा- आपका बयान झूठा :
मालूम हो कि इससे पहले केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने जेल प्रशासन के बयान को गलत बताया है। आप ने पत्र को एक्स पर साझा किया है। केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है, अखबार में आपका बयान पढ़ा। वो गलत है। आपका झूठा बयान पढ़ के बहुत दुख हुआ।
उन्होंने कहा, "जेल प्रशासन का पहला बयान ‘अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया’ सरासर झूठ है। मैं पिछले 10 दिन से लगातार इंसुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं। मैंने ग्लूकोमीटर की रीडिंग दिखा कर बताया कि दिन में तीन बार पीक आती है और शुगर लेवल 250-320 के बीच जाता है।"
मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज 160-200 पर है। मैंने रोज इंसुलिन की मांग की है। तो आप यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया? पत्र में आगे जेल प्रशासन के दूसरे बयान का जिक्र करते हुए लिखा कि एम्स के डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि कोई चिंता की बात नहीं है। यह भी सरासर झूठ है।
उन्होंने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया। उन्होंने शुगर लेवल और मेरे स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा डाटा मांगा और कहा कि डाटा को देखने और विश्लेषण करने के बाद वो अपनी राय देंगे। मुझे बहुत दुख है कि आपने राजनीतिक दबाव में आ कर झूठे और गलत बयान दिए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप कानून और संविधान का पालन करेंगे।
जेल प्रशासन के दावे का आधार महज डाइटीशियन का चार्ट : आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी और तिहाड़ जेल प्रशासन पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने को लेकर ना तो एम्स के विशेषज्ञों से सलाह की गई है और न ही केजरीवाल का ठीक से चेकअप कराया गया है।
केवल एक डाइटीशियन के चार्ट के आधार पर कोर्ट में कहा गया है कि अगर उन्हें इसके अनुसार खाना दिया जाए तो उनका शुगर लेवल ठीक रहेगा और उन्हें इंसुलिन की जरूरत भी नहीं होगी। आप मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर आतिशी ने कहा कि यह सब कुछ एक सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है।