Agra news : शादीशुदा महिलाओं को फंसाया अपने प्यार के जाल में, लुटे लाखों रुपये और जेवरात
Agra Update : दोस्तों बता दें कि आज के समय में हर दिन अफेयर के मामले हर रोज देखने को मिल रहे है और हर व्यक्ति हर नागरिक सोशल मीडिया के सहारे इन कामों को अंजाम देते है लोग सोशल मीडिया पर प्यार के नाम पर पहले तो फंसाते है फिर उससे ही रूपये गहने लुट लेते है ऐसा ही मामला एक देखने को मिला है जिसमें एक फेसबुक फ्रेंड ने शादीशुदा महिलाओं को अपने प्यार में फसाया और संबंध बनाये इसके बाद लाखों रुपये और जेवरात लूट कर ले गया आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : दोस्तों बता दें कि आज के समय में हर दिन अफेयर के मामले हर रोज देखने को मिल रहे है और हर व्यक्ति हर नागरिक सोशल मीडिया के सहारे इन कामों को अंजाम देते है आये दिन ऐसे बहुत सारे मामले सामने आते हैं
जो सोशल मीडिया से संबंधित होते हैं, कोई न कोई शख्श सोशल मीडिया (social media) का सहारा लेकर लोगों से लूट पात कर लेता है आगरा में इन महिलाओं के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे खबर में...
HARYANA News : आज ईद की छुट्टी के दिन ही महेंद्रगढ़ में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत
फेसबुक फ्रेंड का शिकार बनीं शादीशुदा महिलाओं ने मैसेंजर पर एक दूसरे से संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ आवाज बुलंद की. पीड़ित महिलाओं के साथ एक ही युवक ने धोखाधड़ी की है.
इस युवक ने महिलाओं को फेसबुक (facebook) पर रिक्वेस्ट भेजी. इसके बाद मिला तो नशीली चीज देकर उनके साथ संबंध बनाए, फिर ब्लैकमेल कर नकदी और जेवरात हड़पता रहा.
HARYANA News : आज ईद की छुट्टी के दिन ही महेंद्रगढ़ में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत
साजिश की शिकार बनीं 4 महिलाओं ने यूथ हॉस्टल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को आपबीती सुनाई. सदर क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति रेलवे में कर्मचारी हैं. महिला ने कहा कि 2018 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती मोहित शर्मा नाम के युवक से हुई थी.
मोहित ने उसे बातों में फंसाकर मिलने के लिए आगरा में ढाबे के नजदीक बुलाया. वहां नशीली चीज मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी. महिला का आरोप है कि युवक ने उसके साथ संबंध (extramarital affair) बनाए, उसके आपत्तिजनक फोटो ले लिए. इसके बाद ब्लैकमेल किया और कैश के साथ सारी ज्वेलरी हड़प ली.
HARYANA News : आज ईद की छुट्टी के दिन ही महेंद्रगढ़ में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत
वहीं, आगरा की एक अन्य महिला ने बताया कि 2018 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती मोहित से हुई थी. मोहित ने उसे बिजनेस एक्सपेंड करने का भरोसा दिलाया था.
मोहित के बहकावे में आकर वह उससे मिलने चली गई. मोहित ने ढाबे के नजदीक मिलने के लिए बुलाया था. उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर (extramarital affair) संबंध बनाए, फोटो खींचे और ब्लैकमेल किया. महिला का आरोप है कि आरोपी युवक अब तक उससे करीब 20 लाख रुपए कैश और 500 ग्राम से भी ज्यादा सोने के जेवरात हड़प चुका है.
HARYANA News : आज ईद की छुट्टी के दिन ही महेंद्रगढ़ में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत
तीसरी महिला भी आगरा की रहने वाली है और निजी स्कूल में प्रिंसिपल है. उम्रदराज हो चुकी महिला के पति की 2013 में मौत हो चुकी है. महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद रात में नींद न आने की बीमारी हो गई थी. फेसबुक पर युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और दूसरी शादी के लिए एक नाम बताया. फिर उसी नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी.
शादीशुदा महिलाओं को बनाया निशानाः फेसबुक पर दोस्ती, संबंध बनाए, फिर ब्लैकमेल कर हड़पी नकदी और ज्वेलरी धीरे-धीरे कर युवक ने बातों में उलझा लिया. भरोसा जीतकर युवक ने साजिश रची और नकदी के साथ सोने की ज्वेलरी हड़प ली. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने नकदी तो लौटा दी है, लेकिन ज्वेलरी अब तक वापस नहीं दी है.
HARYANA News : आज ईद की छुट्टी के दिन ही महेंद्रगढ़ में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत
दिल्ली की महिला को बनाया निशाना :
चौथी महिला दिल्ली की रहने वाली है. इस महिला के 24-25 साल के बच्चे हैं. महिला का दिल्ली में ज्वेलरी का बड़ा कारोबार है. उसका कहना है कि आरोपी युवक ने कुछ वर्ष पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. इसके बाद बातचीत शुरू हुई तो युवक ने कहा कि उसके पिता बड़े अधिकारी हैं. इसके बाद उसने आगरा में पेट्रोल पंप दिलाने की बात कही.
HARYANA News : आज ईद की छुट्टी के दिन ही महेंद्रगढ़ में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत
महिला का कहना है कि भरोसे में आकर पति से चार लाख रुपए युवक को दिलवा दिए. इसके अलावा खुद भी 12 लाख रुपए दे दिए. युवक ने पति के पैसे तो वापस लौटा दिए हैं,
लेकिन अब तक 12 लाख रुपए वापस नहीं किए. युवक अब यह कहकर ब्लैकमेल कर रहा है कि तुमने मुझे 12 लाख रुपए क्यों दिए हैं? इस बात को लेकर मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा.