home page

UP में 11905 करोड़ के खर्च से बनाए जाएंगे 7 नए हाईवे, जाने लोकेशन

UP News : हाल ही में एक अपडेट के जरिए पता चला है कि यूपी के इन जिलों में 7 नए हाईवे बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि इन हाईवे को बनाने के लिए 11905 करोड़ का खर्च आएगा। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है कि ये हाईवे कहा पर बनाए जाएंगे।

 | 
UP  में 11905 करोड़ के खर्च से बनाए जाएंगे 7 नए हाईवे, जाने लोकेशन

HARYANA NEWS HUB : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग( Indian National Highway ) प्राधिकरण ( NHAI ) पश्चिमी यूपी( western up ) के कार्यक्षेत्र में आने वाले मध्य व पश्चिमी यूपी में जल्द ही सात नई परियोजनाओं का निर्माण कार्य( Construction work of seven new projects in UP ) शुरू कराने जा रहा है। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 283 किमी. है।

जिसकी लागत 11905 करोड़ रुपये है। कानपुर रिंग रोड( Kanpur Ring Road), शाहजहांपुर-शाहाबाद बाईपास( Shahjahanpur-Shahabad Bypass ), मथुरा-हाथरस-बदायूं-बरेली( Mathura-Hathras-Badaun-Bareilly ) तथा मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा फोर-सिक्स लेन( Moradabad-Thakurdwara four-six lane ) का काम इन परियोजनाओं में प्रमुखता से शामिल हैं।

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में आज और कल होगी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

एनएचएआई( NHAI ) से मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास( Shahjahanpur to Shahabad Bypass ) फोर लेन बनाया जाना है। इसके पैकेज 2-ए के टेंडर को स्वीकृत किया गया है। इसकी कुल लंबाई 34.9 किमी. और परियोजना की कुल लागत 947.74 करोड़ रुपये है। इसी तरह कानपुर रिंग रोड एनएचडीपी फेज-एक का टेंडर भी हो गया है। इसकी लंबाई 24.559 किमी तथा लागत 1796 करोड़ रुपये है। 

बरेली-पीलीभीत-सितारगंज मार्ग बनेगा फोर-लेन :

बरेली-पीलीभीत-सितारगंज सेक्शन के पैकेज एक का फोर-लेन काम भी होना है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस परियोजना की लंबाई 32.5 किमी तथा लागत 1391.64 करोड़ रुपये है। इसी मार्ग के पैकेज दो का काम भी किया जाना है। जिसकी कुल लंबाई 38.3 किमी  और लागत 1464.19 करोड़ रुपये है। 

मथुरा-हाथरस-बदायूं-बरेली जुड़ेंगे फोर लेन से :

मथुरा-हाथरस-बदायूं-बरेली फोर लेन सड़क का काम भी स्वीकृत हुआ है। इस मार्ग के पैकेज दो की लंबाई 57.1 किमी तथा लागत 2289.52 करोड़ रुपये है। इसी परियोजना के पैकेज तीन की लंबाई 56.4 किमी और लागत 2009.11 करोड़ रुपये है। इस परियोजना का काम जल्द शुरू होगा। 

मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा पैकेज दो का काम जल्द होगा शुरू :


मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा पैकेज-दो का काम भी स्वीकृत होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एनएच-734 पर चार से छह लेन का यह मार्ग बनाया जाना है। परियोजना की लंबाई 38.77 किमी. और लागत 2006.82 करोड़ रुपये है। 

दो परियोजनाओं का काम ईपीसी मोड पर :


इनमें से कानपुर रिंग रोड और मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा हाइवे का निर्माण कार्य ईपीसी मोड पर होना है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही लेटर आफ इंटेट जारी कर दिया गया है। ईपीसी मोड के तहत इस परियोजना की लागत सरकार वहन करेगी। 

FASTag यूजर्स के लिए अहम खबर, जानिए ग्राहकों पर क्या असर होगा

पांच परियोजनाएं बिल्ट, आपरेट व ट्रांसफार्मर माडल पर :

शाहजहांपुर-शाहाबाद बाईपास, बरेली-पीलीभीत-सितारगंज फोर लेन, मथुरा-हाथरस-बदायूं-बरेली फोर लेन का काम एचएएम मोड पर होना है। हाइब्रिड एन्युटी मोड पर होने वाले इस काम के तहत 40 फीसदी लागत सरकार वहन करेगी तथा शेष 60 फीसदी लागत विकासकर्ता खर्च करेगी।

विकासकर्ता द्वारा 60 फीसदी खर्च की जाने वाली धनराशि बिल्ट आपरेट एंड ट्रांसफर पर आधारित है। जिसके तहत विकासकर्ता सड़क बनाएगा, उसे आपरेट कर टोल वसूलेगा और फिर अनुबंध के तहत निश्चित अवधि पर इसे प्राधिकरण को ट्रांसफर करेगा। 

एनएचएआई यूपी वेस्ट रिजनल आफिसर संजीव शर्मा ने बताया कि इन परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के साथ कांट्रैक्टर को लेटर ऑफ इंटेट जारी किया गया है। तीन-चार महीनों में इन परियोजनाओं का काम शुरू करा दिया जाएगा। दो साल के अंदर सभी परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।