home page

Upcoming 400cc Bike In India : कंपनी जल्द ही लांच करेगी, 400 सीसी सेगमेंट (segement) की नई बाइक, जानें इस बाइक में क्या है नई खूबी?

Upcoming 400cc Bike : दोस्तों बता दें कि देश भर में आज के कम समय में ट्रॉयम्‍फ (Triumph) बाइक कंपनी ने थ्रक्‍सटन (Thruxton) 400cc बाइक को देश में लांच किया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 400cc segement (upcoming 400cc bike) में जल्द ही एक और नई बाइक को भारतीय मार्किट में लॉन्च किया जाएगा, किस company की और से किन खूबियों के साथ नई बाइक को लाने की तैयारी की जा रही है आइये जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
Upcoming 400cc Bike In India : कंपनी जल्द ही लांच करेगी, 400 सीसी सेगमेंट (segement) की नई बाइक, जानें इस बाइक में क्या है नई खूबी?

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : Triumph Thruxton रिपोर्ट्स के मुताबिक 400 सीसी सेगमेंट में जल्‍द ही एक और बाइक को लाने की तैयारी की जा रही है बजाज-ट्रायम्फ (bajaj-triumph) ज्वाइंट वेंचर ने देश में स्पीड 400 रोडस्टर (roadster) और स्क्रैम्बलर 400X (skremblar) को लॉन्च किया था. कंपनी एक ही प्लेटफॉर्म पर कई नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी. उम्मीद है कि कंपनी ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 को पेश कर सकती है.

यह मोटरसाइकिल स्पीड 400 वाले कई डिज़ाइन (design) एलिमेंट्स (aliments) के साथ आएगी. यह 398cc, सिंगल-सिलेंडर (single Cylinder) TR-सीरीज़ इंजन से लैस होगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स (gearbox) से जुड़ा होगा. यह इंजन 8000rpm पर 40bhp पॉवर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

IPL 2024 : आईपीएल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे ओशन शर्मा (Ocean Sharma), जानें कौन है ओशन शर्मा? जिसनें छोड़ी खेल के लिए पढाई

किस कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में किस डिजाइन के साथ नई बाइक को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है-

Upcoming 400cc bike-
भारतीय बाजार में जल्‍द ही 400 सीसी के इंजन के साथ एक और बाइक आने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रॉयम्‍फ की ओर से थ्रक्‍सटन 400 बाइक को देश में लॉन्‍च किया जा सकता है। बाइक को कैफे रेसर स्‍टाइल (caife raiser style) में लाया जाएगा। इस बाइक को लॉन्‍च से पहले ही कई बार टेस्टिंग (testing) के दौरान देखा गया है।


IPL 2024 : आईपीएल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे ओशन शर्मा (Ocean Sharma), जानें कौन है ओशन शर्मा? जिसनें छोड़ी खेल के लिए पढाई
 


कैसा होगा डिजाइन-

बजाज और ट्रॉयम्‍फ की पार्टनरशिप (partnership) के बाद यह 400 सीसी सेगमेंट की तीसरी बाइक होगी। जिसका डिजाइन कैफे रेसर बाइक की तरह होगा। मौजूदा 400 के फ्रेम पर बनी इस बाइक में फुल फेयरिंग (feyring) नहीं होगी और हैंडलबार पर क्लिप होंगे। इसकी राइडिंग पोजिशन (riding position) भी स्‍पोर्टी बाइक की तरह हो सकती है। ट्रॉयम्‍फ की 400 की तरह ही इसमें भी गोल हेडलाइट दी जा सकती है।

कितना दमदार इंजन-
कंपनी इस बाइक में भी स्‍क्रैम्‍बलर वाला ही इंजन का उपयोग करेगी। बाइक में 399 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल इंजेक्‍टिड (Liquid cooled, single cylinder DOHC fuel injected) इंजन होगा। जिससे 40 पीएस की पावर और 37.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। बाइक में छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें राइड बाय वायर कंट्रोल और ड्यूल चैनल एबीएस (Ride by wire control and dual channel ABS) के साथ ही स्लिप और असिस्‍ट क्‍लच को दिया जाएगा।

IPL 2024 : आईपीएल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे ओशन शर्मा (Ocean Sharma), जानें कौन है ओशन शर्मा? जिसनें छोड़ी खेल के लिए पढाई
 

कितनी होगी कीमत-
कंपनी की ओर से अभी इस बाइक को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे स्‍क्रैम्‍बलर 400 एक्‍स की कीमत के बराबर कीमत पर ही लॉन्‍च किया जा सकता है।

IPL 2024 : आईपीएल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे ओशन शर्मा (Ocean Sharma), जानें कौन है ओशन शर्मा? जिसनें छोड़ी खेल के लिए पढाई