home page

Tata Tiago EV में कंपनी ने दिए सबसे दो जबरदस्त फीचर्स, ड्राइविंग के दौरान मिलेगा इनका फायदा

Tata Tiago EV : बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार टाटा ने अपनी Tiago EV (electric vehicle) में दो जबरदस्त फीचर्स दिए है जिसमें वाहन चालक को इन फीचरों का काफी फायदा होने वाला है कंपनी की ओर से इस अपडेट के बाद ग्राहकों को किस तरह से फायदा मिलेगा। क्‍या टाटा मोटर्स की ओर से नए फीचर्स जोड़ने के बाद इलेक्ट्रिक हैचबैक (electric hatchback) की कीमत में किसी तरह का बदलाव किया गया है आइए जानते है न्यूज़ में विस्तार से.....
 
 | 
Tata Tiago EV में कंपनी ने दिए सबसे दो जबरदस्त फीचर्स, ड्राइविंग के दौरान मिलेगा इनका फायदा 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार टाटा ने अपनी Tiago EV (electric vehicle) में दो जबरदस्त फीचर्स दिए है जिसमें वाहन चालक को इन फीचरों का काफी फायदा होने वाला है कंपनी की ओर से इस अपडेट के बाद ग्राहकों को किस तरह से फायदा मिलेगा अपडेट करने के बाद टाटा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत में किसी तरह का बदलाव किया गया है।

किस वेरिएंट में इन फीचर्स को दिया जाएगा और क्‍या ग्राहकों को इन फीचर्स के मिलने पर फायदा मिलेगा आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में....

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?


Tata Tiago EV में जुड़े नए फीचर्स :
रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Motors की ओर से हैचबैक कार Tiago EV में दो नए फीचर्स को जोड़ा गया है। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार में जिन दो नए फीचर्स को लाया गया है। उनमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम (Auto Dimming IRVM) और फ्रंट यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट (Front USB Type C charging port) शामिल हैं। इन दोनों ही फीचर्स को लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट्स में ऑफर किया गया है।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?

किन ट्रिम में मिलेंगे फीचर :
टाटा की टियागो ईवी के लॉन्‍ग रेंज के एक्‍सजेड प्‍लस (XZ plus) और एक्‍सजेड प्‍लस टेक लक्‍स ट्रिम(XZ Plus Tech Lux Trim) में फास्‍ट चार्जिंग वाले फ्रंट यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। जबकि लॉन्‍ग रेंज के एक्‍सजेड प्‍लस टेक लक्‍स ट्रिम में ऑटो डिमिंग आईआरवीएम को दिया जाएगा।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?

कितनी है रेंज :
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार के लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट में कंपनी की ओर से 24kWh की क्षमता वाली बैटरी को दिया जाता है। इसमें लगी मोटर से 55 किलोवाट की पावर और 114 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे कार को 5.7 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है।

कितनी है कीमत :
कंपनी की ओर से अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में दो नए फीचर्स दिए हैं, लेकिन इसकी कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। टियागो ईवी की एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.89 लाख रुपये है।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?

किनसे है मुकाबला :
टाटा मोटर्स की टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक कार का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला सिट्रॉएन की ईसी3 और एमजी की कॉमेट ईवी से होता है।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?