home page

Mercedes Benz : भारतीय मार्किट में Mercedes ने बनाया तगड़ा मेगा प्लान, EV और Hybrid समेत 9 नई गाड़ियाँ मारेगी एंट्री

Mercedes : भारत में लग्जरी कारों की डिमांड लगातार बढ़ती दिख रही है. मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में पिछले तीन महीने में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. Mercedes की ओर से S 63 e-Performance और C 63 S e-Performance पेश की जाएगी। जर्मन कंपनी की दोनों AMG पहली बार 2022 के अंत में सामने आए अपने संबंधित नवीनतम-जीन समकक्षों पर आधारित हैं। मर्सिडीज का दावा है कि उनके हाइब्रिड सिस्टम में ऐसी तकनीक है जो फॉर्मूला 1 से ली गई है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
Mercedes Benz : भारतीय मार्किट में Mercedes ने बनाया तगड़ा मेगा प्लान, EV और Hybrid समेत 9 नई गाड़ियाँ मारेगी एंट्री 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : Mercedes-Benz India मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. इस साल 2024 के शुरुआती तीन महीनों में देश के अंदर पांच हजार से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई. इन तीन महीनों में कंपनी की बिक्री दर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों में सबसे ज्यादा एसयूवी की सेल हुई है,

जिसमें GLE को लोगों ने काफी पसंद किया. अब लग्जरी कार निर्माता कंपनी देश में तीन नई ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. साथ ही नई E-Class भी इस साल भारतीय बाजार में कदम रखेगी आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी....

Haryana News : हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी नेताओं को इस गावं में आने पर किया बैन, जानिए पोस्टर पर क्या लिखा?

 

S 63 e-Performance और C 63 S e-Performance :
जर्मन कंपनी की दोनों AMG पहली बार 2022 के अंत में सामने आए अपने संबंधित नवीनतम-जीन समकक्षों पर आधारित हैं। मर्सिडीज का दावा है कि उनके हाइब्रिड सिस्टम में ऐसी तकनीक है, जो फॉर्मूला 1 से ली गई है। Mercedes C 63 S e-Performance का सिस्टम आउटपुट 680hp और ये 1,020 का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जिसकी शक्ति 476hp है और 6.1kWh बैटरी द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक मोटर 204hp का पावर जेनरेट करता है।

Haryana News : हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी नेताओं को इस गावं में आने पर किया बैन, जानिए पोस्टर पर क्या लिखा?
 

वहीं, S 63 e-Performance को ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन का एक अपडेटेड वर्जन मिलता है। यह 13.1kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित रियर-एक्सल-माउंटेड एसिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को भी अपनाती है। दोनों का संयुक्त आउटपुट 802hp और 1,430Nm का टॉर्क है।

Haryana News : हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी नेताओं को इस गावं में आने पर किया बैन, जानिए पोस्टर पर क्या लिखा?
 

नई E Class भी मारेगी एंट्री :
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने भी कहा कि ऑल न्यू ई-क्लास की लॉन्चिंग इसी साल होगी। उन्होंने कहा, "नई ई-क्लास एलडब्ल्यूबी इस साल के अंत तक आएगी। इसलिए, हमारी रेंज में ई-क्लास के बिना कुछ समय हो सकता है।"

ब्रांड ने वर्ष के दौरान तीन नए ईवी पेश करने की भी योजना बनाई है, जिनमें से एक मेबैक ईक्यूएस होने की उम्मीद है।