home page

iOS 17.5 Beta Update : एप्पल ने किया नया iOS 17.5 अपडेट, जानिए कौन-से ख़ास फीचर्स से जुड़ा ये अपडेट

iOS 17.5 Beta Update : इससे पहले कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए 17.4.1 अपडेट जारी किया था, जो कि बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट के लिए लाया गया. वहीं अब iOS 17.5 को लेकर नई जानकारी सामने आई है एप्पल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 17.5 का इंतजार अब खत्म हो चुका है. इस नए अपडेट के साथ यूज़र्स को बहुत सारे नए फीचर्स को यूज़ करने का मौका मिलेगा इस अपडेट के साथ कंपनी ने मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट की सुविधा पेश की है। इस सुविधा के साथ यूजर नए डिवाइस को आसानी से सेटअप कर सकते हैं। इसके अलावा Apple News+ को लेकर भी एक नया बदलाव किया गया है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

 | 
iOS 17.5 Beta Update : एप्पल ने किया नया iOS 17.5 अपडेट, जानिए कौन-से ख़ास फीचर्स से जुड़ा ये अपडेट 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : एप्पल यूज़र्स के लिए एक नई खुशखबरी आई है. कंपनी ने अपने एलिजिबल आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) में iOS 17.5 और iPadOS 17.5 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. एप्पल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बड़े बदलाव जैसे आईफोन पर अल्टरनेटिव ऐप मार्केट्स का आना, बैंक और पेमेंट प्रोवाइडर्स के लिए एनएफसी एक्सेस किए गए हैं.

हालांकि, ये बदलाव सिर्फ ईयू (EU) यानी यूरोपियन यूज़र्स के लिए ही लागू किए गए हैं. एप्पल ने अपने नए अपडेट में यूरोपियन यूज़र्स के लिए कुछ अतिरिक्त बदलाव किए हैं, जबकि बाकी बदलाव या नए फीचर्स आईफोन के सभी यूज़र्स के लिए किए गए हैं 

Haryana News : शम्भु स्टेशन पर विरोध कर रहे किसान, रेलवे ट्रैक को किया बंद, ट्रेनों का बदला गया रूट


 

iOS 17.5 बीटा अपडेट के साथ पेश हुए ये बदलाव :
एपल ने iOS 17.5 बीटा अपडेट ( iOS 17.5 beta update) के साथ वेब-बेस्ड ऐप डिस्ट्रिब्यूशन सपोर्ट पेश किया है।


इस बदलाव के साथ डेवलपर्स को ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से ऐप्स डिस्ट्रिब्यूट करने में मदद मिलेगी। हालांकि, ईयू एक्सक्लूसिव यह फीचर दूसरी जगहों में इस्तेमाल होने वाले आईफोन में नहीं मिलेगा।

Haryana News : शम्भु स्टेशन पर विरोध कर रहे किसान, रेलवे ट्रैक को किया बंद, ट्रेनों का बदला गया रूट

मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट :
नए अपडेट के साथ कंपनी ने मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (Mobile Device Management) की सुविधा पेश की है। इस सुविधा के साथ यूजर नए डिवाइस को आसानी से सेटअप कर सकते हैं।

Apple News+ में नया गेम :
iOS 17.5 बीटा अपडेट के साथ Apple News+ को लेकर भी एक नया बदलाव किया गया है। Apple News+ में अब एक नया वर्ड गेम Quartiles जोड़ा गया है। यह गेम Apple News+ के पेड यूजर्स के लिए लाया गया है।

Haryana News : शम्भु स्टेशन पर विरोध कर रहे किसान, रेलवे ट्रैक को किया बंद, ट्रेनों का बदला गया रूट

पॉडकास्ट विजेट में नया अपडेट :
एपल होम और लॉक स्क्रीन पर पॉडकास्ट विजेट को पहले से ही पेश करता है। लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ प्ले होने वाले पॉडकास्ट आर्ट के हिसाब से विजेट बैकग्राउंड बदलता नजर आएगा।

FaceTime में नया फीचर :
नए अपडेट के साथ एपल ने FaceTime में एक नया फीचर Block All Participants जोड़ा है। यह फीचर ग्रुप कॉल्स में जोड़ा गया है। इस फीचर के साथ स्पैम कॉल को ब्लॉक करने में मदद मिलेगी।

Haryana News : शम्भु स्टेशन पर विरोध कर रहे किसान, रेलवे ट्रैक को किया बंद, ट्रेनों का बदला गया रूट

थर्ड पार्टी आइटम ट्रैकर सपोर्ट :
लेटेस्ट अपडेट के साथ थर्ड पार्टी आइटम ट्रैकर सपोर्ट पेश किया गया है। जैसे कि कोई ट्रैकर आसपास होगा, यूजर को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा।

इस अपडेट में आईपैड के लिए बैटरी हेल्थ मेन्यू के साथ चार्ज साइकल काउंट और कैपेसिटी की जानकारी नजर आएगी।