home page

Holi Special Offer : स्मार्टफ़ोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, होली त्यौहार पर सिर्फ 7298 रुपये में खरीदें 8GB रैम वाला Samsung का धांसू स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M04 : दोस्तों बता दें कि आप भी स्मार्टफ़ोन यूजर (smartphone users) है तो ये खबर आपके बेहद ही काम की है आप भी कोई अच्छे और सस्ते स्मार्टफ़ोन की तलाश में हो तो आज हम आपके लिए लेकर आएं है वो भी होली ऑफर पर सैमसंग का ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन samsung galaxy M04 फ़ोन आपको बहुत ही कम दामों में और जबरदस्त परफॉरमेंस (fast performance) के साथ आपको फ्लिप्कार्ट (flipkart) पर चल रही सेल में 4GB रैम के साथ और भारी डिस्काउंट (discount) में मिल आसानी से मिल जाएगा आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के बारे में न्यूज़ में विस्तार से...

 | 
Holi Special Offer : स्मार्टफ़ोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, होली त्यौहार पर सिर्फ 7298 रुपये में खरीदें 8GB रैम वाला Samsung का धांसू स्मार्टफोन

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : बता दें कि हाल ही में फ्लिप्कार्ट पर बम्फर सैल डिस्काउंट (sell discount) के साथ ये स्मार्टफ़ोन आपको काफी ही आसानी से मिल जाएगा क्योंकि इसका price आपके बजट से काफी कम है और इसकी परफॉरमेंस भी बहुत अच्छी बताई जा रही है ये फ़ोन आपके लिए बेहद ही सही है पिछली बार आप स्मार्टफ़ोन लेने से चुक गये थें तो अबकी बार आपके बार काफी अच्छा मौका है

फ्लिपकार्ट पर आज से आपके लिए मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट (month and mobiles) सेल की शुरुआत हो गई है बेहद कम कीमत में टॉप कंपनी (top company) का स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आप इस सेल को मिस नहीं कर सकते। 30 मार्च तक चलने वाली इस सेल में सैमसंग का पॉप्युलर बजट (popular bujat) स्मार्टफोन Samsung Galaxy M04 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में....

Up Update : up सरकार का बड़ा फैसला, NCR की तर्ज पर up में बसाया जाएगा SCR, जानिए किन 6 जिलों को किया जाएगा शामिल?

4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,298 रुपये है। सेल में आप इसे बैंक ऑफर (bank offer) में 10 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक (axis bank) का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। फोन की ईएमआई 257 रुपये से शुरू होती है।

Up Update : up सरकार का बड़ा फैसला, NCR की तर्ज पर up में बसाया जाएगा SCR, जानिए किन 6 जिलों को किया जाएगा शामिल?

सैमसंग गैलेक्सी M04 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications) :

कंपनी इस फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन (pixel resolution) के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल दिया गया है। कंपनी इस फोन में रैम प्लस फीचर के साथ टोटल 8जीबी रैम ऑफर कर रही है।

इसका इंटरनल स्टोरेज 64जीबी तक का है। यूजर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड (micro SD Card) की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट (mediatek heliyo chipset) ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रहा है।

Up Update : up सरकार का बड़ा फैसला, NCR की तर्ज पर up में बसाया जाएगा SCR, जानिए किन 6 जिलों को किया जाएगा शामिल?


इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner) की कमी खल सकती है। अच्छी बात है कि इस फोन में आपको बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है,

तो फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा। कंपनी इस फोन को 2 साल तक ओएस अपग्रेड भी ऑफर करेगी। फोन दो कलर ऑप्शन- डार्क ब्लू और लाइट ग्रीन में आता है।

Up Update : up सरकार का बड़ा फैसला, NCR की तर्ज पर up में बसाया जाएगा SCR, जानिए किन 6 जिलों को किया जाएगा शामिल?