home page

Electricity Bill : गर्मियों में बिजली बिल पर होते है हजारों खर्च, जानिए बचत करने का तरीका

Electricity Bill : अगर आप भी गर्मियों में बिजली बिल से परेशान रहते है तो हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे है एक ऐसा तरीका जिससे आपका बिजली का बिल हो जायगा आधा| आइए जानते है एसे तरीके के बारे में निचे खबर में विस्तार से...

 | 
Electricity Bill : गर्मियों में बिजली बिल पर होते है हजारों खर्च, जानिए बचत करने का तरीका

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : गर्मियों के मौसम में बिजली का बिल आपको परेशान कर देता है। ऐसे में आप बिजली बिल की सेविंग करने की सोचते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं। हम आपको कुछ ऐसी डिवाइस (Device) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा बिजली खर्च (maximum electricity consumption) होती है और आप इसमें बदलाव करके घर का बिजली का बिल कम कर सकते हैं। यदि आप भी ये सोच रहे हैं कि ये कैसे मुमकिन हैं चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक..

Haryana News : हिसार के राखीगढ़ी में मिले राजा-महाराजाओं के समय दो मंजिला भवन, जानें


आपको बता दें गर्मियों के मौसम में ज्यादा से ज्यादा बिजली की खपत होती है। ऐसे में बिजली की सेविंग करने के बारे में सोच रहे हैं को सबसे पहले एसी में बदलाव करना होगा। एसी की तकनीकि (Technical) में काफी बदलाव हुआ है। इनवर्टर एसी (Inverter, Ac) बिजली की सेविंग करने के लिए सबसे सहीं माने जाते हैं।


वहीं कंपनियां इसको लेकर दावा करती है कि 3 स्टार इनवर्टर (3 star inverter) एसी एक नॉर्मल एसी से 15 फीसदी तक ज्यादा बिजली सेव करती है। वहीं 5 स्टार इनवर्टर एसी करीब 25 फीसदी तक बिजली सेव करती है।

Haryana News : हिसार के राखीगढ़ी में मिले राजा-महाराजाओं के समय दो मंजिला भवन, जानें

किचन में जब भी खाता बनता है या फिर नॉर्मल घरों में चिमनी (Chimney in normal houses) का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आपको चिमनी खरीदते समय काफी ध्यान रखना होता है यदि आपके घर में लगी चिमनी काफी अच्छी होगी तो भी आपके घर की बिजली काफी बचेगी। ऐसे में आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए कि चिमनी भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित (proved to be a good option) हो सकती है। खासतौर पर बिजली बचाने के मामले में सहीं साबित हो सकती है।

Haryana News : हिसार के राखीगढ़ी में मिले राजा-महाराजाओं के समय दो मंजिला भवन, जानें


हम जब भी कूलर खरीदेत हैं तो उसकी स्पेसिफिकेशन (Specification) पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये भी काफी मायने रखता है। यदि आप कोई भी लोकल कूलर खरीदते हैं तो भी बिजली की काफी खपत होती है। ऐसे में काफी जरूरी है कि आप कंपनी का कूलर खरीदें क्यों कि काफी सारी कंपनियां बिजली की सेविंग करने के लिए स्पेशल कूलर बनाती हैं, जिसमें फैन से लेकर पंप तक पर काफी काम किया जाता है।