Car Insurance : कार का बीमा समय पर रिन्यू करवाना क्यों है जरूरी, जानें नियम?
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : Car Insurance दोस्तों बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बताया गया है कि कार का Insurance आपके लिए रिन्यू (renew) करवाना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत देश में हर साल लाखों कि गिनती में नई कारों को खरीदा जाता है
इसके साथ ही पुरानी गाड़ियों को भी बेचा जाता है लेकिन अक्सर लोग कार खरीदने के बाद Car Insurance पॉलिसी को रिन्यू करवाने में लापरवाही बरतते हैं और इसका नुकसान उनको बाद में होता है आइए जानते है खबर में ऐसे कुछ कारणों की जानकारी के बारे में विस्तार से....
जरूरी है Car Insurance-
किसी भी कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिस का होना काफी जरूरी होता है। अगर किसी कारण से कार की इंश्योरेंस पॉलिसी की वैधता खत्म हो जाए और उस रिन्यू न करवाया जाए तो कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। इसके साथ ही बिना वजह आपकी जेब पर भी अतिरिक्त भार पड़ता है।
वैधता खत्म होने के बाद रिन्यू में परेशानी-
अगर एक बार किसी कार की इंश्योरेंस पॉलिसी की वैधता खत्म हो जाती है, तो फिर उसे रिन्यू करवाने में परेशानी होती है। पॉलिसी के वैध रहते अगर इंश्योरेंस को रिन्यू करवाया जाता है तो यह काफी आसानी से हो जाती है। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन (online -offline) किसी एजेंट के जरिए संपर्क कर रिन्यू करवा सकते हैं। लेकिन वैधता खत्म होने के बाद पॉलिसी रिन्यू होने में आपका समय भी लगता है और गाड़ी की फिर से वेरिफिकेशन करवानी पड़ती है।
हादसे का खतरा-
अगर कार की इंश्योरेंस पॉलिसी वैध है और तब कोई हादसा हो जाता है, तो इंश्योरेंस कंपनी को जानकारी देकर क्लेम लिया जा सकता है। लेकिन अगर पॉलिसी की वैधता ही खत्म हो जाए और तब कोई हादसा हो जाए तो ऐसे में कार को ठीक करवाने के लिए मालिक को पैसा खर्च करना पड़ता है। जो पॉलिसी के खर्च से काफी ज्यादा हो सकता है।
पुलिस कर सकती है कार्रवाई-
अगर बिना वैध इंश्योरेंस पॉलिसी आप कार को सड़क पर चलाते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा सकती है। कई मामलों में पुलिस की ओर से हजारों रुपये का चालान भी किया जाता है। जिससे बचने के लिए पॉलिसी रिन्यू करवाना बेहतर रहता है।