home page

Bajaj Boxer : भारत में एंट्री होगी बजाज की इस बाइक की, अफ्रीका में सबसे ज्यादा डिमांड

Bajaj Boxer : भारत में माइलेज के दीवानों के लिए बनाई गई इस बाइक को 2000 के दशक में काफी सराहना मिली थी. और इस बाइक को माइलेज के लिए एक विश्वशनीय बाइक भी माना जाता था, कम दाम की वजह से ये बाइक काफी किफायती भी मगर 2010 के आते-आते तक इसकी बिक्री डाउन होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...
 
 | 
Bajaj Boxer : भारत में एंट्री होगी बजाज की इस बाइक की, अफ्रीका में सबसे ज्यादा डिमांड

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में एक समय छोटा इंजन वाली बाइकों को काफी ज्यादा बेचा जाता था। इसमें 100 सीसी से कम की इंजंस शामिल है। इस सेगमेंट में यामाहा आरएक्स 100, हीरो स्प्लेंडर, बजाज सीटी 100 और बजाज की तरफ से आने वाली बॉक्सर शामिल थी।
बजाज बॉक्सर (Bajaj Boxer) को काफी ज्यादा पसंद किया जाता था।

रेट्रो लुक में आने वाली इस बाइक में बड़े हेडलैंप और लंबी सीट दी जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब जब बजाज अफ्रीका में अपनी सबसे ज्यादा बाईकों को बेच रही है तो वहां इनकी बजाज बॉक्सर सबसे ज्यादा बिकती है आइए जानते है और जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...

 Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत


अफ्रीका में सबसे ज्यादा बिक रही Bajaj Boxer :

बजाज ने चीनी कंपनी को पीछे छोड़कर अफ्रीका का एक बड़ा टू व्हीलर मार्केट अपने नाम कर लिया है। कंपनी यहां अपनी काफी ज्यादा बाइक्स बेचती है। लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा बिक्री बजाज बॉक्सर की होती है।

एक सर्वे में पता चला था कि अफ्रीका का 40% टू व्हीलर मार्केट अकेले बजाज बॉक्सर का है। कंपनी इस बाइक को काफी ज्यादा प्रमोट करती है और इसे बहुत ही कम कीमत पर बेचती है। केन्या देश में बजाज बॉक्सर बम 150 (Bajaj Boxer BM 150) को 1,14,500 केनाई रुपए में बेचा जाता है।

 Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत

Bajaj Boxer की भारत वापसी!

जब बजाज बॉक्सर के अफ्रीका में बिकने की बात सामने आई थी, तब भारत में भी लोगों ने इसे लॉन्च करने की बात कही। यहां भी एक बहुत बड़ा तबका ऐसा है जिसे रेट्रो बाइक्स काफी ज्यादा पसंद है।

वहीं उन्हें लंबी सीट वाली बाइक्स भी काफी ज्यादा पसंद आती है। उनके लिए फिलहाल बजाज प्लैटिना एकमात्र विकल्प है। लेकिन डेढ़ सौ सीसी सेगमेंट में बजाज बॉक्सर के आने के बाद वह इस दमदार बाइक को भी खरीद सकते हैं।

 Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत


हालांकि इस भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस पर बजाज कंपनी ने कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं दी है। फिलहाल इसे भारत में नहीं लाया जाने वाला है। लेकिन यह गर्व की बात है कि एक भारतीय कंपनी एक पूरे महादेश को अपना मार्केट बन चुकी है।