Weather Update : दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मौसम ने लिया यू टर्न, जानिए ताजा अपडेट
Weather Update News : आपको पता ही होगा की पीछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। दरअसल दिल्ली, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई थी। वहीं रविवार को धूप निकली थी। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आने वालें दिनों में मौसम फिर से अपने मिजाज बदल सकता है। इसके लिए कई इलकों में अलर्ट जारी किया है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इसके बारे में डिटेल से.
HARYANA NEWS HUB : दिल्ली-एनसीआर के मौसम( Delhi-NCR weather ) ने एक बार फिर से मौसम का मिजाज( weather patterns ) बदला है| आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ गई है| दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार हैं| आईएमडी( IMD ) यानी मौसम विभाग के मुताबिक( According to the weather department ), दिल्ली( Delhi Weather Update today ) के अलावा उत्तर प्रदेश-बिहार( Weather of Uttar Pradesh-Bihar ) में आज यानी 4 मार्च के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है|
यूपी व अन्य ईलाकों में ऐसा रहेगा मौसम :
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ-कानपुर में हल्की बारिश( Lucknow-Kanpur weather ) और ओलावृष्टि की संभावना है| उत्तर प्रदेश( UP weather ) के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और आंधी-पानी की संभावना है| साथ ही बिहार, झारखंड और राजस्थान( Rajasthan weather ) में भी आज बादल की बौछारें हो सकती हैं| आईएमडी की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी होगी| बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है| बीते दिनों की बारिश के बाद से ठंड थोड़ी बढ़ गई है|
HSSC Group D Cut Off 2024 : हरियाणा ग्रुप डी कटऑफ, जानिए कितने नंबर वालों का होगा सिलेक्शन!
दिल्ली एनसीआर में तेज हवांए और बारिश :
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather )में आज यानी सोमवार को दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है| इस दौरान दिल्ली में हवा की स्पीड 30 हो सकती है| बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन हो सकती है| राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में रविवार को ओलावृष्टि हुई, तेज रफ्तार से हवा चली और बारिश हुई|
यहां होगी तेज बर्फबारी :
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी ऐसे ही जारी रहेगा | जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश (H.P. Weather ) और उत्तराखंड में आज भी बर्फबारी की उम्मीद है| आज यानी 4 मार्च से यूपी-दिल्ली और हरियाणा-पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि की तीव्रता कम हो जाएगी| राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो दिन मध्यम बारिश हो सकती है |
पंजाब, हरियाणा व अन्य ईलाकों में ऐसा रहेगा मौसम :
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव के कारण पंजाब और आसपास के इलाकों में निम्न दबाव बना हुआ है। इसके प्रभाव से हिमाचल, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हुई। उत्तराखंड, यूपी (UP Weather), बिहार व सिक्किम (Sikkim Weather) में तूफान के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। पंजाब (punjab Weather), हरियाणा,(haryana Weather) चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात (Gujarat Weather) , विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई।
Liquor : जानिए ड्रिंक में कितना पानी मिलाकर पीने से आएगा ज्यादा स्वाद, हर रोज पीने वालें जरूर जानें
फसलों को नुकसान के लिए मिलेगा मुआवजा :
यूपी में खराब मौसम व ओलावृष्टि से सरसों, मटर, मसूर, गेहूं और चना जैसी फसलों को नुकसान हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका सर्वे कर 24 घंटे में मुआवजा देने का निर्देश दिया है। दो मार्च तक 7,020 किसानों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है। यूपी के राहत आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, गोंडा अयोध्या, और शाहजहांपुर में बिजली गिरने के कारण भी नुक्सान हुआ है । फर्रुखाबाद, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, ललितपुर और सहारनपुर में ओले भी गिरे।